सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में पुलिस एक्शन मोड़ में है. एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र, ओपी क्षेत्र और पुलिस शिविर क्षेत्रों में की गई पुलिसिया कार्रवाई के दौरान 203 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं इस दौरान चार हथियार, चार कारतूस और सैकड़ों लीटर नशे के सामान के साथ 6 बाइक, 2 कार और 5100 रुपए बरामद किए गए. वहीं जिले के टॉप अपराधी मुकेश यादव (top criminal Mukesh Yadav arrested) की भी गिरफ्तारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा
एसपी लिपि सिंह ने दी सूचना:एसपी लिपि सिंह (saharsa SP Lipi Singh) ने प्रेस कांफ्रेस जारी कर बताया कि बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक के चार दिनों के दौरान सहरसा जिला पुलिस द्वारा उत्साहवर्धक कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल 203 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई. जिनमें से 151 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. वहीं 52 अभियुक्तों को थाने से ही जमानत देकर रिहा कर दिया गया. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान चार अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया.