बिहार

bihar

सफाईकर्मी ने ही SBI के लॉकर से सोने को किया था खाली, लिपि सिंह ने SIT बनाकर किया खुलासा

By

Published : May 16, 2022, 8:05 AM IST

Updated : May 16, 2022, 11:40 AM IST

सहरसा जिले के बैजनाथपुर में एसबीआई बैंक से (Theft In Sbi Saharsa) चोरी कर ली गई थी. एसबीआई के लॉकर से सोने की चोरी मामले को पुलिस ने तहकीकात कर ली है. चोरी करने वाला बैंक का ही (Sweeper Arrested For Theft Gold From SBI) कर्मचारी निकला. पढ़ें पूरी खबर

सोने की हुई चोरी
सोने की हुई चोरी

सहरसा:बिहार केसहरसामें बैंक लॉकर से सोने की चोरी मामले का उद्भेदन (Caught Thieves Of Gold Theft From SBI Saharsa) कर लिया गया है. जिले के बैजनाथपुर में भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर से सोने की चोरी की गई थी. उसी मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले बैंक के सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा किये लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी था. जांच टीम ने अपने तरीके से मामले में जांच की और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया है.

यह भी पढ़ें:सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'

शाखा प्रबंधक ने की शिकायत: बीते 10 अप्रैल को एसबीआई शाखा प्रबंधक ललित कुमार सिन्हा (SBI Branch Manager Lalit Kumar Sinha Filed FIR) द्वारा बैजनाथपुर ओपी में लॉकर से सोने की चोरी करने का लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें बैंक लॉकर से बैंक के सफाई कर्मी उमेश मलिक के द्वारा अवकाश के दिन बैंक में आकर लॉकर से तकरीबन 2 केजी 700 ग्राम सोना चोरी करने की बात सामने आई. इस बात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद किया गया. इस चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी लिपि सिंह ने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. उसके बाद एसआईटी द्वारा इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूटः फायरिंग करते हुए भाग रहे दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई

एसआईटी ने किया खुलासा: एसआईटी के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को सफलता मिली है. सोने की बरामदगी सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित मिशन कंपाउंड के संजय शाह के घर से की गई है. उनके घर से 561.750 ग्राम सोने का जेवर और 4 लाख 39 हजार 500 नेपाली करेंसी बरामद किया गया है. वहीं मोतिहारी के घोड़ासहन निवासी सुनील कुमार के घर से 245.160 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए हैं. आरोपी बैंक के सफाई कर्मी उमेश मलिक के घर से 321.730 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये हैं. कुल सोने की बरामदगी 1128.640 ग्राम की गई है. उसके साथ साथ 4 लाख 39 हजार 500 नेपाली करेंसी भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम उमेश मलिक, संजय शाह, मुन्ना साह, और सुनील कुमार है.

इस घटना में मिली कामयाबी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. अभी फिलहाल 60 लाख के ही सोने के जेवरात की बरामदगी हुई है. पुलिस को कुल 70 लाख रुपये के जेवरात की बरामदगी करनी बाकी है. मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने प्रेस वार्ता के दौरान तमाम जानकारी दी है और मामले का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि जल्द ही बचे हुए सोने की बरामदगी कर ली जाएगी. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :May 16, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details