बिहार

bihar

Saharsa Crime News: बाइक नहीं मिलने से नाराज थे ससुराल वाले, विवाहिता की गला दबाकर की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 7:24 AM IST

सहरसा में विवाहिता की हत्या (Murder For Dowry In Saharsa) का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में विवाहिता की हत्या
सहरसा में विवाहिता की हत्या

सहरसा: बिहार के सहरसा में दहेज के लिए हत्या कर दी गई है. विवाहिता मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना नगर निगम क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 38 की है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई.

पढ़ें-Saharsa Crime News: सहरसा में महिला की मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप

दहेज बाइक नहीं मिलने से थे नाराज: मिली जानकारी के अनुसार मृतिका राहुल शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी थी. महिला का मायके सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में था और ससुरसल नगर निगम क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 38 है. वहीं मृतिका के पिता राजकिशोर ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में बाइक मांग रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं मृतका की बहन ने बताया कि वो लो जब वहां पहुंचे तो बहन की बेटी ने बताया कि पापा ने मां की हत्या कर दी है.

"ससुराल वालों की ओर से दहेज में एक बाइक की मांग थी, जो नहीं पूरी होने पर मेरी बेटी की बिजली के तार से फांसी लगाकर हत्या कर दी गई और शव को बाहर रख दिया. घटना की सूचना फोन द्वारा मुझे मिली, बच्ची फोन किया था. तीन बजे सुबह जब घर आये तो शव पड़ा हुआ था."-राजकिशोर, मृतिका के पिता

"जब हमलोगों को पता चला की हत्या हो गई है तो हम यहां पहुंचे. छोटी बच्ची थी उसको फोन किया था तो उसने बताया की पापा ने मां को फांसी लगाकर मार दिया है और यहां पर कोई नहीं है. बाइक को लेकर झगड़ा था, इसलिए हत्या की गई है. मेरी बहन की शादी 2013 में हुई थी."-मृतिका की बहन

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: मामले में सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आज गुप्त सूचना मिली थी कि बटराहा में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है. इसके सत्यापन के लिए पुलिस को भेजा गया था. सत्यापन करने के बाद पता चला कि ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की हत्या कर दी गयी है. अभी आवेदन अप्राप्त है, पुलिस आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

"गुप्त सूचना मिली थी एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी है. इसके सत्यापन के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया था जहां से पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है. मामले में अभी आवेदन अप्राप्त है. आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details