बिहार

bihar

Bihar Mid Day Meal : बच्चों की थाली से फल और अंडा गायब, सहरसा के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील की हकीकत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:58 PM IST

Reality of mid day meal in saharsa school : बिहार के सहरसा में मिड डे मील के नाम पर अनियमितता सामने आई है. स्कूल के बच्चों और परिजनों ने प्रबंधक पर मैन्यू के अनुसार खाना नहीं देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के नाम पर अनियमितता
सहरसा में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के नाम पर अनियमितता

सहरसा में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के नाम पर अनियमितता

सहरसाः सरकारी स्कूलों में दोपहर का भोजन देने का प्रावधान है. इसके लिए मिड-डे मील के लिएमैन्यू तय किया गया है, जिसमें अंडा फल सहित कई आहार को शामिल किया गया है, लेकिन सहरसा के एक सरकारी स्कूल में ठीक उल्टा हो रहा है. बच्चों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में मैन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है.

सहरसा में सरकारी स्कूल का हाल खराबः मामला जिले के सलखुआ प्रखंड के कन्या प्राथमिक मकतब हरेबा का है. यहां पढ़ने वाले बच्चों ने भी स्कूल में अच्छा खाना नहीं मिलने का आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि आज तक उसने फल नहीं खाया है और पिछले दो सप्ताह से अंडा भी नहीं मिला. खाना के नाम पर सिर्फ आलू-सोयाबिन की सब्जी और चावल दिया जाता है.

"मीनू के मुताबिक हमलोगों को खाना नहीं मिलता है. खाना में आलू, सोयाबिन, चना, खिचड़ी ही मिलता है. फल नहीं मिलता है. दो दिनों से अंडा भी नहीं मिल रहा है." -मो. इमरान, छात्र

प्रिंसिपल पर धांधली का आरोपः ग्रामीण मोहम्मद जाबेद ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद माहिर हैं, जो कभी बच्चों को मिड-डे मील के मीनू के हिसाब से खाना नहीं देते हैं. इस दौरान प्रिंसिपल पर धांधली करने का भी आरोप लगाया. कहा कि जब इसकी शिकायत की जाती है तो प्रिंसिपल धमकी देता है कि उसका बीईओ से सेटिंग है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. हर महीने 1500 रुपए भेजता है.

"पिछले दो सप्ताह से बच्चों को अंडा नहीं दिया जाता है. आज तक कभी फल नहीं दिया गया. मंगलवार को आधा किलो सोयाबिन और पांच किलो आलू की सब्जी बनाकर बच्चों को खिलाया गया. जितने बच्चे नामांकित हैं, उससे अधिक बच्चे का लिस्ट विभाग को भेज दिया जाता है. जब इसका विरोध करते हैं तो प्रिंसिपल धमकी देता है."-मोहम्मद जाबेद, ग्रामीण

आरोप को बताया बेबुनियाद: स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद माहिर अली की माने तो उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. राजनीतिक साजिश के तहत ये आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि विभाग मेरे स्कूल की जांच कर देख लें. उन्होंने ये भी कहा कि मात्र एक रोज बच्चे को अंडा नहीं दे पाए थे, क्योंकि उस दिन परीक्षा चल रही थी. सभी दिन मीनू के मुताबिक बच्चे खाना खिलाया जाता है.

"राजनीतिक साजिश के तहत ये आरोप लगाया जा रहा है. आरोप बिल्कुल निराधार है. मात्र एक रोज बच्चे को अंडा नहीं मिला, क्योंकि उस दिन परीक्षा चल रही थी. मैन्यू के मुताबिक खाना दिया जाता है."-मोहम्मद माहिर अली, प्रिंसिपल

Jehanabad News: MDM के चावल की चोरी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्कूल में जड़ा ताला

Samastipur News: मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, खाने में जहर मिलाने की आशंका

जरा इधर भी गौर फरमाइए KK Pathak साहब..! खिचड़ी में न दाल है, न हल्दी, सब्जी की बात ही छोड़िए, ऐसे में बच्चे कैसे होंगे सेहतमंद?

Bhagalpur News: बच्चों के निवाले पर डाका! MDM का चावल बेचते प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल

Last Updated :Nov 10, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details