बिहार

bihar

बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति को मारी गोली

By

Published : Aug 28, 2021, 5:15 PM IST

सहरसा
सहरसा

सहरसा के कोसी दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार देर रात अपराधी घर में घुसे और बुजुर्ग दंपत्ति पर गोलियों की बौछार कर दी. इससे पति की मौत हो गयी. पत्नी का इलाज जारी है. मामला चिरैया ओपी क्षेत्र के चानन गांव का है.

सहरसा: कोसी दियारा क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग एक बार फिर सहम गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को गोली मार दी है. घटना में पति की मौत हो गयी है. पत्नी जख्मी है. मामला सहरसा (Saharsa Crime News) के चिरैया ओपी क्षेत्र के चानन गांव (Chanan Village) का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल (Sadar Hospital Saharsa) भेज दिया है. साथ ही घटना की तफ्तीश भी शुरू कर चुकी है. जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: दोस्तों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया, फिर सिर में मार दी गोली

दरअसल, सहरसा जिले के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के चानन गांव में देर रात सोए अवस्था में बैखौफ अपराधियों ने 70 वर्षीय बालेश्वर महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में मृतक की पत्नी 60 वर्षीय मोघिया देवी की हाथ में गोली लगी. जिससे वे जख्मी हो गईं. परिजनों ने मोघिया देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की वजह क्या है इसका खुलासा अभी नही हो पाया है. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

देखें वीडियो

'देर रात घर में माता-पिता सो रहे थे. तभी पांच से सात की संख्या में अपराधी पहुंचे. गांव के ही आनंदी महतो, सुबोध महतो, संजय महतो, प्रदीप महतो, सुरेश मुखिया आदि ने घर में घुस कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली मारकर पिताजी बालेश्वर महतो को मौत के घाट उतार दिया. माता जी के शोर मचाने पर उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.'-पवन महतो, मृतक के पुत्र

'हम लोग सोए हुए थे. गांव के ही कुछ लोगों उस वक्त घर में घुस गए. गोली मारकर मेरे पति की हत्या कर दी.'-मोघिया देवी, मृतक की जख्मी पत्नी

'वहां दो पक्षों में भूमि विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है. प्रतीत होता है कि इसी कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर चुकी है. जो भी दोषी होंगे, उसे शीघ्र गिरफ्तार करेगी. मामले की जांच के बाद सारा मामला सामने आएगा.'-इम्तियाज अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में क्लीनिक पर अंधाधुंध फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details