बिहार

bihar

सहरसा में देसी शराब बनाने वाले उपकरण बरामद, हथियार के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 10:18 PM IST

Illegal liquor In Saharsa:सहरसा में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सहरसा में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार और शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों को पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में शराब के साथ चार गिरफ्तार
सहरसा में शराब के साथ चार गिरफ्तार

सहरसा:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भीशराब तस्करी और शराब निर्माण करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रेलवे ढाला का है. यहां से पुलिस ने छापेमारी कर हथियार और शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 100 लीटर देसी और 500 लीटर के करीब कच्चा महुआ बरामद किया है. बरामद शराब और महुआ को पुलिस ने विनष्ट कर दिया है.

सहरसा में शराब के साथ चार गिरफ्तार:सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा रेलवे ढाला के पास देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम के द्वारा जब छापेमारी की गई तो वहां से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से दो हथियार और दो गोली बरामद की है.

शराब बनाने के सामान बरामद: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सभी सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नं 35 का रहने वाला बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में विजय कुमार, चंद्रकिशोर कुमार, श्यामसुंदर यादव और मनोज कुमार है. उन्होंने ये भी बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा देसी शराब बनाया जाता था. देसी शराब बनाने का भट्ठी, सिलिंडर और तसला भी बरामद किया गया है.

"पुलिस ने हथियार और शराब के साथ चार लोगों को पुलिस ने बरामद किया है. चारों लोग देसी शराब निर्माण में लिप्त थे. छापेमारी में देसी शराब बनाने का भट्ठी और सामान बरामद किया है. पुलिस पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया है."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

पुलिस ने सभी को भेजा जेल:वहीं पुलिस के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले से भी एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान सुरेश कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस जेल भेज रही है.

ये भी पढ़ें

सहरसा: देसी शराब निर्माण की भट्ठी के खिलाफ छापेमारी, महुआ और जावा किया गया नष्ट

सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
Dry State Bihar: ये है हकीकत, सहरसा में खुल्लम खुल्ला हो रही शराब की बिक्री, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details