बिहार

bihar

सहरसा में लापता किशोर का गड्ढे से मिला शव, निर्मम तरीके से हत्या का आरोप

By

Published : Jan 8, 2023, 10:19 PM IST

Crime in Saharsa 3 दिन से घर से (youth body found in Saharsa) लापता किशोर का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में मिला शव
सहरसा में मिला शव

सहरसा:बिहार से सहरसामें एक किशोर का शव मिला (Body of missing youth found in Saharsa)है. पिछले 3 दिन से लापता एक युवक का शव कोसी नदी के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ. घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के केदली पंचायत अंतर्गत छतबन्ना गांव निवासी विनोद यादव के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव के रूप में की गई है. परिजनों ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें : सहरसा में दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर दमभर पीटा, देखें VIDEO

चेहरे पर कई गहरे जख्म के निशान:लापता 16 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के केदली पंचायत अंतर्गत छतबन्ना गांव निवासी विनोद यादव के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नीतीश यादव 7 जनवरी शनिवार से लापता था. उसे किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया था जिसके बाद से ही उसका कोई अता पता नहीं चल रहा था. अगले दिन रविवार की देर शाम उसकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नीतीश की लाश घर से कुछ दुर स्थित कोसी नदी के पास एक गड्ढे से बरामद हुआ. युवक के चेहरे सहित शरीर के अन्य जगहों पर कई गहरे जख्म के निशान देखे जा रहे हैं.

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई :परिजनों ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या की आशंका जताई है. युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि परिजनों ने नीतीश यादव के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी और अनहोनी की आशंका जतायी थी, लेकिन आज उसकी लाश मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन मामले की जांच करने और दोषियों की पहचान कर सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details