बिहार

bihar

रोहतास: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

By

Published : Feb 13, 2021, 5:55 PM IST

रोहतास सदर अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. सदर अस्पताल में महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. इस मामले में सिविल सर्जन ने जांच शुरू कर दिया.

ग्रामीण
ग्रामीण

रोहतास: सदर अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. बंध्याकरण ऑपरेशन करने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया. मृत सुग्गी देवी मलाव गांव के निवासी थी.

पढ़ें:रोहतास: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

महिला की हुई थी बंध्याकरण ऑपरेशन
बताया जाता है कि बीते दिन महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद सुग्गी देवी ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसके मरीज की जान गई है.

पढ़ें:सासाराम में मोबाइल चोरी के आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई
स्टाफ कर्मी पर हुई कार्रवाई
घटना के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार खुद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि एक कर्मी पर तत्काल कार्रवाई की गई है. वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है. किस परिस्थिति में महिला की मौत हुई है? इसकी जानकारी ली जा रही है.

शवा का पोस्टमार्टम
सिविल सर्जन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद कारण स्पष्ट हो पाएंगे. ऐसा ही मामला पिछले दिन करगहर में भी एक महिला मरीज की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details