बिहार

bihar

रोहतास में दो बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति बोला- पाटीदारों ने मार डाला

By

Published : Mar 23, 2022, 9:40 PM IST

रोहतास में महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली (Woman Committed Suicide by Consuming Poison). महिला के पति ने पड़ोसी पर मारपीट कर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर..

रोहतास में महिला ने की आत्महत्या
रोहतास में महिला ने की आत्महत्या

रोहतास:बिहार के रोहतास में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली (Woman Committed Suicide In Rohtas). घटना दावथ थाना इलाके के कोआथ गांव की है. मृतका के पति ने अपने गोतिया पर ही जहर देकर मारने की बात कही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-मायके जाने से रोका तो फांसी पर लटक गई पत्नी.. अब छाती पीट रहा पति

जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या:दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ गांव में एक 27 वर्षीय महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. वहीं मृतक महिला के पति राम इकबाल पासवान परिवार के गोतिया पर पत्नी को जहर खिला देने की बात कर रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस: बताते चलें कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. जिनका रो-रो कर हाल बेहाल है. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक के पति के बयान की भी जांच की जा रही है, ताकि सच बात पता लगाया जा सके. घटना को लेकर दावथ थानाध्यक्ष की माने तो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details