बिहार

bihar

Rohtas Crime: डायन का आरोप लगा महिला की कर दी पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

By

Published : Aug 9, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:18 AM IST

अंधविश्वास
अंधविश्वास ()

रोहतास जिले में एक महिला पर डायन (Woman Accused Of Witchcraft) और भूत-प्रेत का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी गई है. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

रोहतास:आधुनिकता के इस दौर में अंधविश्वास(Superstition) की जड़ें अब भी समाज में कितनी गहरी जमी है, इसका नजारा आए दिन देखने को मिलता है. कड़े कानून के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में एक महिला पर डायन का आरोप (Woman Accused Of Witchcraft) लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:LIVE VIDEO: पूजा करने मंदिर गई थी महिला, पुजारी ने बाल पकड़कर कर दी पिटाई

समाज में आज भी महिलाओं पर डायन का आरोपलगाकर प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र (Sivasagar Police Station) के मलवार गांव से सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेंद्र बिंद की 30 वर्षीय पत्नी बासमती देवी पर डायन होने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने डायन और भूत-प्रेत बाधा करने के आरोप में पिटाई कर दी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:आस्था या अंधविश्वास : डायरिया से 3 बच्चों की मौत, गांव वाले करने लगे पूजा-पाठ

आश्चर्य की बात यह है कि पिटाई करने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल थी. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के पति सुरेंद्र बिंद ने बताया कि पहले भी उसकी पत्नी के साथ डायन का आरोप लगाकर मारपीट की जा चुकी है.

'मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर कई दिनों से अत्याचार किया जा रहा है. मोहल्ले के लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी की पिटाई की है. मारने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. जिससे मेरी पत्नी घायल हो गई है.'-सुरेंद्र बिंद, पीड़ित महिला की पति

बता दें कि इस आधुनिक डिजिटल युग में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जो हमारे आधुनिक होने पर सवाल खड़े करती है. प्रशासन के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक भी किया जाता है. यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं पर अत्याचार करने का तरीका है.

इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अंधविश्वास की आड़ में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अंधविश्वास का शिकार ज्यादातर विधवा और निसंतान महिलाएं होती हैं. ऐसे में जरूरत है आम जनता को जागरूक होने की, तभी हमारे समाज से यह कुप्रथा समाप्त हो सकती है.

Last Updated :Aug 9, 2021, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details