बिहार

bihar

शराब की होम डिलीवरी मामले में दो गिरफ्तार, मुखिया पुत्र ने रची थी साजिश

By

Published : Apr 13, 2022, 8:31 PM IST

शराब की होम डिलीवरी का वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा
शराब की होम डिलीवरी का वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा ()

रोहतास में पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी का वायरल वीडियो (Liquor Home Delivery Video Viral) मामले में बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने वायरल वीडियो में शराब खरीद रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसपी ने बताया कि पुलिस की छवि खराब करने के लिए प्रायोजित तरीके से मुखिया के बेटे ने वीडियो को वायरल किया था. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ. जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में शराबकी होम डिलीवरी का एक वीडियो वायरल (Liquor Home Delivery Viral Video In Rohtas) हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में शराब खरीद रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही एसपी आशीष भारती ने बताया कि स्थानीय मुखिया का बेटा गांधी चौधरी जो पुल चोरी केस में भी शामिल था. उसने पुलिस की छवि खराब करने के लिए इस वीडियो को प्रायोजित तरीके से वायरल किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही गांधी चौधरी को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें:शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO

मुखिया के बेटे ने वीडियो को किया था वायरल:एसपी आशीष भारती ने बताया कि जानबूझकर पुलिस की छवि खराब करने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया गया था उन्होंने कहा कि रोहतास जिला के नासरीगंज थाना के अमियावर का रहने वाला गांधी चौधरी ने पुलिस की छवि खराब करने के लिए यह सब किया था. वहीं, एसपी ने कहा कि इसी इलाके में पिछले सप्ताह सोन नहर पर बने एक लोहे के पुल की चोरी हुई थी. उस मामले में भी गांधी चौधरी की संलिप्तता मिली थी. जब पुलिस ने पुल चोरी मामले का खुलासा किया तो गांधी चौधरी ने पुलिस की छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत जानबूझकर शराब की होम डिलीवरी का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. जांच

पुल चोरी मामले में भी संलिप्तता:वहीं, एसपी ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी का वायरल वीडियो की जांच दौरान तमाम बातें निकल कर सामने आईं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दो युवक उज्ज्वल कुमार और बबलू उर्फ सौरभ कुमार सोनू को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जल्द ही गांधी चौधरी की भी गिरफ्तारी होगी. गांधी चौधरी पर रोहतास के अलावा अन्य इलाकों में भी 13 से अधिक कांड दर्ज हैं. वो बालू के अवैध कारोबार से भी जुड़ा हुआ है. गांधी चौधरी स्थानीय महिला मुखिया का पुत्र बताया जाता है.
ये भी पढ़ें:बिहार में ऐसे पहुंच रही है शराब, यकीन न हो तो देख लीजिए नीतीश बाबू

अमियावर का वीडियो हुआ था वायरल:बता दें कि शराब की होम डिलीवरी का वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का बताया गया था. जहां अमियावर पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचता है. वायरल वीडियो में युवक दो बोतल शराब का दाम 14 सौ रुपये बताता है, लेकिन 12 सौ रुपये पर डील हो जाती है. इस दौरान शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचा युवक ने इस काम के लिए पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details