बिहार

bihar

रोहतासः कार-बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

By

Published : Jan 1, 2020, 12:41 PM IST

सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार मीटिंग अटेंड कर मोहनिया से वापस अपने कार से सासाराम अपने ब्रांच की तरफ लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे-2 के खुर्माबाद गांव के पास बोलेरो ने उनके कार में सामने से टक्कर मार दिया.

sasaram
sasaram

रोहतासः जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के नेशनल हाईवे-2 पर एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. जहां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें सहारा इंडिया परिवार के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई.

दो कारों की आमने-सामने टक्कर
जानकारी के मुताबिक सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार मीटिंग अटेंड कर मोहनिया से वापस अपने कार से सासाराम अपने ब्रांच की तरफ लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे-2 के खुर्माबाद गांव के पास बोलेरो ने उनके कार में सामने से टक्कर मार दिया. कार में सवार कुल 3 लोगों में से रीजनल मैनेजर वीरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और एक सहारा इंडिया परिवार का स्टाफ घायल हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी देखेंःस्थापना दिवस समारोह में खाली कुर्सियां देख भड़के मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार

एक की मौत
ऑफिस के कर्मियों ने बताया कि वीरेंद्र कुमार मूल रूप से बिहार के लक्ष्मीपुर थाना स्थित सोनबरसा गांव के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे. जो पिछले कई सालों से सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में रीजनल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे. वो ऑफिस की मीटिंग अटेंड कर अपनी कार से वापस सासाराम लौट रहे थे. तभी खुर्माबाद के पास बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.

Intro:रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुर्माबाद के नेशनल हाईवे टू पर दिल दहलाने वाली घटना हुई। जहां दो कारों के आमने सामने टक्कर में सहारा इंडिया परिवार के रीजनल मैनेजर की मौत मौके पर ही मौत हो गई।
Body:जानकारी के मुताबिक सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में काम करने वाले वीरेंद्र कुमार मीटिंग अटेंड करके मोहनिया से वापिस अपने कार से सासाराम अपने ब्रांच की तरफ लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे टू के खुर्माबाद गांव के पास बोलेरो ने उनके हौंडा इमेज कार में सामने से टक्कर मार दिया। कार में सवार कुल 3 लोगों में से रीजनल मैनेजर वीरेंद्र कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि ड्राइवर और एक सहारा इंडिया परिवार का स्टाफ घायल हो गया।

VO:1 वही ऑफिस के कर्मियों ने बताया कि धीरेंद्र कुमार मूल रूप से बिहार के लक्ष्मीपुर थाना स्थित सोनबरसा गांव के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे। जो पिछले कई सालों से सासाराम के सहारा इंडिया परिवार में रीजनल मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। लिहाजा वह ऑफिस के मीटिंग को ही अटेंड करने के लिए अपनी कार जिसका नंबर BR01 DC 5275 था। उसी कार से वापस सासाराम लौट रहे थे तभी खुर्माबाद के पास बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दिया। घटना के बाद परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रिया के घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया।

Byte_sector manger सहारा इंडिया परिवार सहायConclusion:गौरतलब है कि नववर्ष के मौके पर रिनल मैनेजर के मौत से परिवार के अलावा ऑफिस स्टाफ मैं भी शोक की लहर दौड़ गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details