बिहार

bihar

Sasaram Violence Case: 'बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता', JDU प्रवक्ता का बड़ा बयान

By

Published : May 6, 2023, 1:48 PM IST

जेडीयू के जिलास्तरीय धरना में शिरकत करने सासाराम पहुंचे प्रवक्ता नीरज कुमार भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना घटी है, उसे लेकर भाजपा के फैलाए जा रहे उन्माद का सच बताने के लिए वह सासाराम आएं हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता यहां उन्माद फैला रहे हैं.

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू
नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू

रोहतासःबिहार के सासाराम में हिंसा के बाद विभिन्न दलों के प्रदेश स्तर के नेताओं का दौरा जारी है. ऐसे में सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीते 3 मई को महाधरना में पहुंचे थे वहीं, अब जनता दल यूनाइटेड के कद्दावर नेता औरप्रवक्ता नीरज कुमारभाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सासाराम पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना हुई है, उसे लेकर भाजपा के शीर्ष नेता उन्माद का वातावरण बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'बिहार में हम गोधरा नहीं बनने देंगे'.. JDU ने साधा अमित शाह पर निशाना

सम्राट चौधरी पर साधा निशानाः ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना घटी है, उसे लेकर भाजपा के फैलाए जा रहे उन्माद का सच बताने और उनकी कलाई खोलने के लिए वह सासाराम के समाहरणालय पर धरना देने जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. वो पूरे दिन और रात स्थायी पगड़ी बांध लिए हैं, जिस कारण उन के माथे पर दबाव बना रहता है. दरअसल सम्राट चौधरी ने महाधरना के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था और सासाराम हिंसा के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था.

"सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना घटी है, उसे लेकर भाजपा के फैलाए जा रहे उन्माद का सच बताने आएं हैं. सम्राट चौधरी पूरे दिन और रात स्थायी पगड़ी बांध लिए हैं, जिस कारण उन के माथे पर दबाव बना रहता है. उन पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है"-नीरज कुमार, प्रवक्ता जेडीयू

समाहरणालय के सामने जेडीयू का होगा धरनाःआपको बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में समाहरणालय के सामने रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा धरने का आयोजन किया जा रहा है. इस धरने में बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी शामिल होंगे. वहीं इस धरने का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और देश में सौहार्द पूर्ण और भाईचारे के वातावरण को बिगाड़ने के षड्यंत्र का विरोध करना है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने नीरज कुमार सासाराम पहुंचे हैं.

कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागतः वहीं, इससे पहले पटना से सासाराम आने के दौरान नासरीगंज में जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार का जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह व जदयू नेता बसंत राय के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड की नेत्री अंजुम आरा भी साथ में थीं. जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की थी हिंसाः आपको बता दें कि सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था और वहां हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी और कई घरों में आग लगा दी थी. इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल हो गया था जिसके बाद धारा 144 लागू कर दी गई थी. 4-5 दिनों तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी और इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. हालांकि कि अब जिले की स्थिति समान्य है और मामले की जांच अभी चल रही है, लेकिन घटना के बाद शुरू हुई राजनीति अब तक नहीं थमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details