बिहार

bihar

'जिअ..जिअ..ए नीतीश चाचा..', शिक्षक नियमावली पर लगी मुहर तो सुप्रिया ने अलग अंदाज में जताया आभार

By

Published : Apr 10, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:28 PM IST

'जिअ...जिअ...ए नीतीश चाचा जिअ...'रोहतास की रहने वाली सुप्रिया प्रीतम तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार का अलग अंदाज में आभार जताया. कहा कि जिस तरह से नई नियमावली जारी किया गया है, उसी तरह जल्द विज्ञप्ति जारी कर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करें ताकि हमलोग रोड से उठकर वोट तक पहुंचे. देखें VIDEO

सुप्रीया प्रीतम तिवारी
सुप्रीया प्रीतम तिवारी

सुप्रिया प्रीतम तिवारी

रोहतासः बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली पर मुहर लग गई है. नई नियमावली के आने के बाद बहुत जल्द ही बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होगी. नई नियमावली जारी होने के बाद शिक्षक संघ की ओर से सरकार के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है. इसी अंतराल में रोहतास से एक वीडियो आया है, जिसमें शिक्षक अभ्यर्थी संघ की मीडिया प्रभारी ने अलग अंदाज में सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. शिक्षक अभ्यर्थी संघ की मीडिया प्रभारी सुप्रिया प्रीतम तिवारी ने एक गाना गाकर नई नियमावली के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंःBumper Teacher Vacancy in Bihar: बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली जल्द, आयोग से होगी नियुक्ति

अलग अंदाज में जताया आभार:जिअ...जिअ...ए नीतीश चाचा जिअ...जड़ी शिक्षा के हर दम पिअ...! नमस्कार मैं सुप्रिया प्रीतम तिवारी (Supriya Pritam Tiwari ), तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों को मेरी तरफ से बधाई है. नियमावली आज जारी हुआ है, लेकिन हमें थक के बैठना नहीं है, क्योंकि हमारी मंजिल अभी दूर है. अभी रास्ता तय करना है. सरकार से मेरी यह विनती है, आग्रह है कि जिस तरह से आपने नियमावली जारी किया है, उसी तरह विज्ञप्ति भी जारी कर दीजिए. क्योंकि बहुत लेट लतीफी हो चुकी है. आपसे मेरा बार बार रीक्वेस्ट रहेगा कि विज्ञप्ति जारी कीजिए ताकि हमलोग रोड पर से वोट पर पहुंचने का काम करें. धन्यवाद...

शिक्षक नियमावली पर मुहरःसीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली पर मुहर लगा दी है. नई नियमावली जारी होने के बाद 7वें चरण सी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू होगी. बिहार में सातवें चरण में करीब तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है, जिसको लेकर सोमवार को नई नियमावली जारी किया गया है. नई नियमावली में अब शिक्षक बहाली की परीक्षा आयोग लेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षा से गुरजना होगा. नई नियमावली में तीन परीक्षा का प्रावधान किया गया है. तीनों परीक्षा में पास करने के बाद ही अभ्यर्थी राज्य के शिक्षक बन सकेंगे. सरकारी शिक्षकों के तहत उन्हें सैलरी सहित कई सारी सुविधाएं दी जाएगी.

Last Updated :Apr 10, 2023, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details