बिहार

bihar

पुलिस के हत्थे चढ़ा UP का शातिर ठग, धोखाधड़ी कर ATM कार्ड बदलने में है माहिर

By

Published : Oct 2, 2021, 7:51 AM IST

rohtas-police
rohtas-police

रोहतास पुलिस एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस ने उसके पास से 28 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास:साइबर अपराध (Cyber Crimes) और ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. ठगी करने वाले अपनी करस्तानी को अंजाम देने के लिए नये-नये तरीके खोज लेते हैं. कई बार तो भोले-भाले लोग एटीएम मशीन (ATM Machine) से अपनी गाढ़ी कमाई के रुपए निकालने के दौरान इन जालसाजों की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर शिकार बन जाते हैं. या यूं कहें कि जालसाज आपको जालसाजी का शिकार बनाकर अकाउंट से पलक झपकते ही रुपये गायब कर सकते हैं. हालांकि लोगों में अब इसे लेकर काफी जागरुकता आयी है फिर भी इस प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: सासाराम में मतगणना केंद्र पर बवाल... पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कुछ ऐसा ही मामला यहां रोहतास (Rohtas) से सामने आया है. पुलिस ने एक साइबर क्रिमिनल को धर-दबोचा है. यह जालसाज लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपये की निकासी कर लेता था. आरोपी के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड सहित एक कार भी बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा यह साइबर ठग उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला रितेश चौरसिया बताया जा रहा है.

रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि कोचस बाजार स्थित मोहनिया रोड में पीएनबी एटीएम से रुपए निकालने के दौरान दूसरे सख्स का कार्ड बदल कर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया. इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी कोचस बाजार से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार शातिर ठग के पास से पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रोहतास: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप

एसपी ने बताया कि धोखाधड़ी कर कार्ड बदलने के आरोप में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अंतर्गत कछौना थाना क्षेत्र के रितेश चौरसिया को 28 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. कड़ाई के पूछताछ के दौरान आरोपी ने साइबर अपराध में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. उससे पूछताछ में किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार रितेश चौरसिया के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रोहतास: पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मी का शव रेल ट्रैक से बरामद, पटना के निवासी थे रतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details