रोहतास: पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मी का शव रेल ट्रैक से बरामद, पटना के निवासी थे रतन

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:01 AM IST

रोहतास में रेल ट्रैक से शव बरामद

रोहतास में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी का शव रेल पुलिस ने ट्रैक किनारे से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास: बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में गुरुवार को ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के सासाराम जंक्शन (Sasaram Junction) से दो किलोमीटर पश्चिम शंकर कॉलेज तकिया के पास रेल पटरी के बगल से एक शख्स का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें:सलेमपुर दियारा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक की पहचान सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के लेखा प्रभाग में कार्यरत लिपिक रतन कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि लिपिक रतन कुमार पटना के रहने वाले थे और सासाराम में पदस्थापित थे. उन्हें पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर भी लगाया गया था. वहीं गुरुवार को रेलवे पटरी के बगल से उनका शव बरामद हुआ है.

देखें ये वीडियो

स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन का झटका लग जाने के कारण वे घायल होकर बगल में गिर गए होंगे. जहां उनकी मौत हो गई होगी. फिलहाल हादसे की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उनके पॉकेट में मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान कर लिया. रेल पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद की माने तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.