बिहार

bihar

ऑनलाइन शॉपिंग का व्यवसायियों ने किया विरोध, सरकार से लगाई गुहार

By

Published : Jan 8, 2020, 11:55 PM IST

डेहरी के थाना चौक पर खुदरा व्यवसायियों ने एक सुर में ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप की मानें तो इससे उनकी दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है

धरना
धरना

रोहतास: देशभर में ऑनलाइन सेल के खिलाफ महायुद्ध छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को रोहतास में भी ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान लोगों ने सरकार से ऑनलाइन मार्केटिंग वाली कंपनियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

व्यवसायियों का धरना

खुदरा व्यवसायियों ने ऑनलाइन शॉपिंग का किया विरोध
दरअसल, डेहरी के थाना चौक पर खुदरा व्यवसायियों ने एक सुर में ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप की मानें तो इससे उनकी दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक तो सरकार की नीतियों से पहले ही बाजार में मंदी छाई हुई है और ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग ने व्यवसायियों का बुरा हाल कर दिया है.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऑनलाइन सेल से खुदरा दुकानदार हो रहे प्रभावित
अन्य दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन सेल से खासकर छोटे-छोटे खुदरा दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं. दुकानदारों के मुताबिक इससे उनकी रोजी-रोटी पर आफत की स्थिति बन गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ेगा.

Intro:desk Bihar
report _ravi kumar /ssm
slug _
bh_roh_01_0nline_marketing_protest_bh10023


देशभर में ऑनलाइन सेल के खिलाफ महायुद्ध छिड़ा हुआ है इसी कड़ी में आज रोहतास में भी ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया इस दौरान लोगों ने सरकार से ऑनलाइन मार्केटिंग वाली कंपनियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।




Body:दरअसल डेहरी के थाने चौक पर खुदरा व्यवसायियों ने एक सुर में ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध किया और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की माने तो इससे उनकी दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है एक तो सरकार की नीतियों से पहले ही बाजार में मंदी छाई हुई है और ऊपर से ऑनलाइन शॉपिंग ने ब्यवसाईयों का बुरा हाल कर दिया किया है कहा कि अगर ऐसा ही रहेगा तो सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर आना पड़ेगा

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ने सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में ऑनलाइन सेल के खिलाफ आंदोलन चल रहा है इसी कड़ी में डेहरी में भी धरना दिया गया है। ऑनलाइन सेल से खासकर छोटे छोटे खुदरा दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं इससे उनकी रोजी-रोटी पर आफत की स्थिति बन गई है। अगर सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ेगा और चेंबर के लोग भी पीछे नहीं हटेंगे।


Conclusion:बताते चलें कि ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान से हल्ला बोल अभियान का आगाज किया गया है इसी कड़ी में आज यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने भी सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग पर लगाम लगाने की मांग की
बाइट- बबल कश्यप( अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स डेहरी )

बाइट -संतोष सिंह (सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स डेहरी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details