रोहतास :जिले में आगामी 2 नवंबर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. लेकिन इस बार यह लोक अदालत पहले की अदालत की तुलना में भिन्न होगी. वर्चुअल माध्यम से वादों (मामलों) का निपटारा ऑनलाइन होगा.
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को, ऑनलाइन सॉल्व किये जाएंगे केस
कोविड को देखते हुए इस बार अदालत को पूरी तरह से वर्चुअल कर दिया गया है. इसके लिए एजेंसी को प्रतिनियुक्त किया गया है और एजेंसी ही सभी मामलों का ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार कर रही है.
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के सिविल कोर्ट में वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. विभिन्न सुलहनीय मामलों के अलावा बिजली विभाग, घरेलू हिंसा, बैंक और अन्य मामलों का निष्पादन पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा.
ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार
कोविड को देखते हुए इस बार इस अदालत को पूरी तरह से वर्चुअल कर दिया गया है. इसके लिए एजेंसी को प्रतिनियुक्त किया गया है और एजेंसी द्वारा ही सभी संबंधित वादों का ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. ताकि 2 नवम्बर से 11 दिसंबर के बीच सभी आवेदन स्वीकार कर उस पर सुनवाई कर उसका निष्पादन किया जा सके.