बिहार

bihar

इस लेडी सिंघम को देखकर रोहतास में थर-थर कांप रहे बालू माफिया, छापेमारी से मचा हड़कंप

By

Published : Aug 2, 2022, 5:48 PM IST

रोहतास में अवैध बालू का खनन जारी (Illegal Sand Mining In Rohtas) है. इसके साथ ही बालू माफिया अवैध बालू खनन कर उसे डंप भी कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त प्रशासन
रोहतास में अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त प्रशासन

रोहतास:बिहार के रोहतास में लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी (Lady Singham ASP Navjot Simmi In Rohtas) के सख्त रूख के चलते बालू माफियाओं में दहशत है. उनके सख्त रूप को देख कर अवैध धंधेबाजों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद भी बालू माफिया के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि इलाके में अवैध बालू डंपिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ (Dehri SDM Sameer Saurabh) और एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई की जैसे ही भनक बालू के धंधेबाजों को लगी, वह मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सारण में धावा दल ने 10 लाख रुपये कीमत के बालू सहित 55 ट्रकों को किया जब्त

अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त :दअरसल अनुमंडल प्रशासन की टीम ने डेहरी इलाके के कोल डिपो में छापेमारी के दौरान डम्प किए गए दो ट्रक बालू को जब्त किया. वहीं एक लोडर पर बालू लदे तीन ट्रकों को सीज कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी को लेकर सीओ अनामिका कुमारी सहित खनन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को लगाया गया था. लेकिन लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी के पहुंचते ही बालू माफिया में हड़कंप मट गया. प्रशासन की इस छापेमारी के बाद बालू के धंधेबाजों में भय व्याप्त है.

धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन :डेहरी की एएसपी नवजोत सिम्मी ने बताया कि इलाके में बालू के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम से कोल डिपो में रेड की गई. इस दौरान 4 वाहनों को जब्त किया गया. डम्प किए गए 2 ट्रक अवैध बालू को भी जब्त किया गया है. गौरतलब है कि कोयला डिपो के आसपास का क्षेत्र अवैध बालू डंपिंग को लेकर कुख्यात हो चुका है. कई कारोबारी कोयले की आड़ में अवैध बालू डंपिंग का कारोबार कर रहे हैं. वहीं बगल के जिले बारुण और अन्य स्थानों से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर कोयला डिपो में लाकर बालू को डंप किया जाता है और यहां से बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में भेज दिया जाता है.

'किसी भी कीमत पर इलाके में अवैध बालू डंपिंग के कारोबार को करने नहीं दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन अवैध बालू खनन और डंपिंग कारोबार को लेकर काफी सख्त है. अवैध बालू डंपिंग के कारोबार में संलिप्त बालू माफिया को चिन्हित भी किया जा रहा है.'- नवजोत सिम्मी, एएसपी, डेहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details