बिहार

bihar

Crime in Rohtas: वर्चस्व को लेकर सरेआम लहराया हथियार, 3 नामजद पर FIR मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 7:45 AM IST

बिहर के रोहतास में बालू घाट पर आपसी वर्चस्व (Balu Ghat in Rohtas) का एक वीडियो सामने आया है. यहां घाट संचालकों ने जमकर पिस्टल लहराया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में पिस्टल लहराने का वीडियो
रोहतास में पिस्टल लहराने का वीडियो

रोहतास:बिहार के रोहतास में बालू घाट में आपसी वर्चस्व को लेकर सरेआम हथियार लहराने की घटना सामने आई है. दरअसल जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर बालू घाट में घाट संचालकों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर पिस्टल लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार (Rohtas SP Vineet Kumar) के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले मे संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक पक्ष ने थाने में प्राथिमिकी दर्ज करा तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

पढ़ें-रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका


कनपट्टी पर कट्टा सटा कर मांगी रंगदारी:बताया जा रहा है कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अमियावर जय माता दी घाट के संचालक रौनक कुमार ने घाट में घुसकर हथियार लहराते हुए रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस को दिए आवेदन में संचालक द्वारा बताया गया कि तीनों दबंग देशी कट्टा लहराते हुए अमियावर सोन नदी स्थित घाट संख्या-सी पर आए. जब घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहा था तो तीनों रंगदारी मांगने लगे और विरोध करने पर कनपट्टी पर कट्टा सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे, जिसकी सूचना थाने को दी गई. इधर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

"तीनों दबंग देशी कट्टा लहराते हुए अमियावर सोन नदी स्थित घाट संख्या-सी पर आए. जब घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहा था तो तीनों रंगदारी मांगने लगे और विरोध करने पर कनपट्टी पर कट्टा सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे. मामले की सूचना मैंने थाने को दी है." - रौनक कुमार,घाट के संचालक


दो अभियुक्त गिरफ्तार:इस पूरे मामले को लेकर नासरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अमियावर बालू घाट ए के संचालक के आवेदन पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिए गए हैं. अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. सभी बालू घाटों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है.

"अमियावर बालू घाट ए के संचालक के आवेदन पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिए गए हैं."-सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, नासरीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details