बिहार

bihar

लॉकडाउन में भी अपराधी सक्रिय, रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 17, 2020, 9:07 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:29 PM IST

कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लागू है, लेकिन अपराधी सक्रिय हैं. अपराधियों ने एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

रोहतास
रोहतास

रोहतास:कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में भी अपराधी सक्रिय हैं. अपराधियों ने जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरना डिहरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई है.

बताया जाता है कि मृतक युवक की पहचान संजीव कुमार, उम्र 20 साल के रूप में हुई है. हत्या किसने की और कैसे हुई? इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. हालांकि घटनास्थल के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी थी.

जांच में जुटी है पुलिस
इस हत्या की घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को काफी देर से दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated :May 24, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details