बिहार

bihar

फूंक मारकर महिला से लूट लिए लाखों के जेवरात, ठगी का नायाब तरीका देख पुलिस भी हैरान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 9:39 AM IST

Cheating With Woman In Rohtas: रोहतास में बदमाशों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है. ठगी के इस नए तरीके को जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां बदमाशों ने सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही महिला के चेहरे पर फूंक मारकर लाखों के जेवरात लूट लिए. महिला ने बताया कि उसने खुद अपने जेवर बदमाशों को दे दिए या फिर उन्होंने खोले, इसके बारे में महिला को कोई जानकारी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में महिला के साथ ठगी
रोहतास में महिला के साथ ठगी

रोहतास में ठगी का शिकार हुई महिला

रोहतास:बिहार में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इस बार ठगों ने ठगी का नया तरीका इजात किया है. बदमाशों ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाते हुए नायाब तरीके से उसके लाखों के सोने के जेवर ठग लिए और रफ्फूचक्कर हो गए. दरअसल ठगों ने रोहतास में मुंह पर फूंक मारकर महिला से लूट की है. मामला जिले के डेहरी इलाके का है.

रोहतास में महिला के साथ ठगी: मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी इलाके के चौधरी मुहल्ला वार्ड नं 32 निवासी रवि शंकर प्रसाद की पत्नी अनुरेखा देवी सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही थी, तभी बदमाशों ने महिला के मुंह पर फूंक मार कर उससे लाख रुपए मूल्य के जेवरात लेकर भाग खड़े हुए. जेवरात में सोने की चेन और कान का टॉप्स शामिल है.

पीड़ित महिला ने बताई आपबीती: घटना को लेकर पीड़ित महिला अनुरेखा देवी ने बताया कि वो सब्जी खरीदने जा रही थी, तभी एक आदमी ने उससे पूछा कि क्या वो डॉ कविता को जानती है, तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने सब्जी खरीदी और वापस आने लगी, तभी बदमाशों ने फिर से उसे टोका और उससे पूछा कि आपके घर में कोई दिक्कत है क्या, जिसपर महिला ने अंजान लोगों से बात नहीं करना है बोलकर आगे बढ़ी.

महिला के शरीर से अचानक गायब हुए जेवरात:इस बीच उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं. महिला नेआगे बढ़ने के बाद जब अपने कान और गले में देखा तो उसे एहसास हुआ कि उसके जेवरात गायब हो गए हैं. महिला ने बताया कि उसे कुछ नहीं पता कि जेवरात कहां गए. वो अचेतअवस्था में चली गई थी. उसने कहा कि शायद बदमाशों ने उससे जेवरात खुलवा लिए या उसे बेहोश कर खुद खोल लिया.

"मुझसे अंजान लोगों ने डॉ कविता के बारे में पूछा, मना करने पर वे लोग पीछ आने लगे. किसी ने मेरे चेहरे पर फूंका. उसके बाद कैसे मैनें अपने आभूषण उन बदमाशों को दे दिया पता ही नहीं चला. इसके उपरांत अपने पति को मोबाइल फोन से सूचना दी. फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की."-अनुरेखा देवी, पीड़ित महिला

मामले की जांच में जुटी पुलिस:ठगी का शिकार हुईपीड़ित महिला ने रोते-बिलखते तुरंत अपने पति को फोन किया, जिसके बाद दोनों ने घटना की शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई. इधर पुलिस भी ठगी के इस तरीके से हैरान है. हालांकि नगर थाने की पुलिस ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:बेगूसराय के आभूषण दुकान से एक करोड़ की लूट, विरोध किया तो कर्मी को मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details