बिहार

bihar

Bihar Panchayat Election: रोहतास में नौवें चरण की मतगणना जारी, प्रत्याशियों की थमी सांसे

By

Published : Dec 1, 2021, 11:36 AM IST

चरण की मतगणना जारी
चरण की मतगणना जारी ()

रोहतास के दिनारा और सूर्यपुरा में मतगणना कार्य जारी है. मतगणना को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद है. जहां उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है.

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के दो प्रखंडों दिनारा और सूर्यपुरा में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना(Panchayat Election Vote Counting Started In Rohtas) चल रही है. सासाराम के बाजार समिति के प्रांगण में बुधवार सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई है. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से वोटों की गिनती (Vote Counting Started In Rohtas) की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: नौवें चरण की मतगणना जारी, आने लगे नतीजे

मुख्य गेट से लेकर मतगणना स्थल तक सुरक्षा का प्रबंध किया गया है. जिससे आम लोग किसी भी हाल में प्रवेश न कर सकें. मतगणना कार्य में कुल 867 कर्मियों को लगाया गया है. दिनारा में 377 और सूर्यपुरा प्रखंड के मतगणना में 490 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिरोण से भी कर्मियों को रखा गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Panchayat Election 2021: रोहतास में पहले चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स में खासा उत्साह

जिस पंचायत की मतगणना शुरू की जाएगी, इसके पहले माइक से घोषणा की जाएगी. उसके बाद ही संबंधित पंचायत के प्रत्याशी एजेंट मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करेंगे. बता दें कि दिनारा के 21 और सूर्यपुरा के 5 पंचायतों में मतदान के वोटों की गिनती हो रही है. जिला परिषद के भी 4 सीटों की वोटों की गिनती आज ही हो रही है. जहां मतगणना केंद्र पर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details