बिहार

bihar

दीक्षांत पारण परेड समारोह में महिला सिपाहियों ने दिखाया कौशल, आकर्षक परेड देखकर तालियों से गूंज उठा मैदान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 5:03 PM IST

Convocation Parade Ceremony In Rohtas: रोहतास में 460 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला जवानों ने आकर्षक परेड किया, जिसे देखने के बाद लोगों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा.

दीक्षांत पारण परेड समारोह में महिला सिपाहियों ने दिखाया कौशल
दीक्षांत पारण परेड समारोह में महिला सिपाहियों ने दिखाया कौशल

रोहतास में पारण परेड कार्यक्रम आयोजित

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गौरवान्वित करने वाला नजारा देखने को मिला. जिला मुख्यालय सासाराम में पहली बार आयोजित महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के दीक्षांत पारण परेड समारोह के दौरान महिला जवानों ने आकर्षक परेड किया, जिसे देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

प्रशिक्षण के बाद तैयार हैं महिला सिपाही: परेड में शामिल 460 महिला सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब राज्य के किसी भी हिस्से में तैनाती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बताया गया कि महिला सिपाहियों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए महिला सिपाहियों में होड़ सी मच गई.

दीक्षांत पारण परेड समारोह में महिला सिपाहियों का आकर्षक परेड

बेटियों की कामयाबी से मां-पिता का सीना चौड़ा: समारोह में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां महिला सिपाही और उनके परिजन एक दूसरे से मिलकर भावुक हो उठे. कोई अपनी जांबाज बेटी को चूमने लगा तो किसी ने लिपटकर सेल्फी ली. सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि काफी कठिनाई का सामना करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है. आज उनकी सफलता देखकर हमारा मेहनत सार्थक हो गया.

"प्रशिक्षण के दौरान कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. देश की सेवा करने का हमें मौका मिलेगा. ये पल बेहद खास है. माता-पिता के सामने परेड करने से गर्व महसूस हो रहा है."- प्रशिक्षु महिला सिपाही

परेड देखने के लिए लोगों की भीड़

हथियारों को चलाने का मिला प्रशिक्षण:प्रशिक्षण के दौरान महिला सिपाहियों को लांग रेंज-शॉर्ट रेंज के साथ एक-45, एके-56, करबाइन, ग्रेनेड, रिवाल्वर, पिस्टल से लेकर लाठी चार्ज का भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक स्थिति में कानून सम्मत कार्रवाई कैसे करें, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट भी इनके पाठ्यक्रम में शामिल था. उनके प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में कंप्यूटर, जुडो कराटे, आतंकी गतिविधि से निपटने का भी प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ें:दुश्मनों के छक्के छुड़ाने को तैयार हैं बिहार की महिला सिपाही, रोहतास में 1124 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details