बिहार

bihar

Sasaram Violence : 'सासाराम हिंसा की हो NIA जांच', BJP सांसद छेदी पासवान ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

By

Published : Apr 3, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:33 PM IST

बिहार में नालंदा और सासाराम हिंसा के बाद न केवल माहौल गरमाया हुआ है, बल्कि सियासत भी काफी गरम है. विपक्ष लगातार सरकार से निष्पक्ष जांच और दंगाईयों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. अब सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है.

बीजेपी सांसद छेदी पासवान
बीजेपी सांसद छेदी पासवान

बीजेपी सांसद छेदी पासवान

सासाराम:रोहतास से बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सासाराम हिंसा की एनआईए जांच की मांग (Demand for NIA Investigation In Sasaram Violence) की है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात की आशंका जताई है कि जिस तरह से एक अप्रैल को बम विस्फोट हुआ है, उससे ऐसा लगता है कि 2 अप्रैल को गृहमंत्री की प्रस्तावित सभा में भी धमाका करने की साजिश थी. लिहाजा साजिशकर्ता का पता लगाने और उसे सजा दिलाने के लिए उच्चस्तरीय जांच बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:Bihar Violence : सासाराम में बमबाजी पर बोले जिलाधिकारी- 'मामूली सुतली बम था, FSL करेगी जांच'

सासाराम हिंसा की एनआईए जांच की मांग:रोहतास सांसद छेदी पासवान ने अपने पत्र में लिखा है, "सादर सूचित करना है कि दिनांक 02.04.2023 को सासाराम में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह को देश के गृह मंत्री जी को संबोधित करना था. जिसमें लाखों की भीड़ होने और भारी उत्साह के संकेत मिलने लगे. इस बीच प्रतिक्रियावादियों ने दो सामुदायों के बीच दंगा-फसाद का वातावरण पैदा किया और समारोह के एक दिन पूर्व दिनांक 01.04.2023 को भीषण बम विस्फोट किया गया, जिसमें एक ही परिवार के छः लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं."

'गृहमंत्री की सभा में धमाके की साजिश थी': अपने पत्र में छेदी पासवान ने आगे लिखा, "इस घटना में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कहीं यह बम बिस्फोट माननीय गृह मंत्री के सभा में करने की योजना तो नहीं थी? राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के हित में इस घटना की जाँच एनआईए से कराने की कृपा की जाए, जिससे दोषियों और साजिसकर्त्ताओं को दंडित किया जा सके."

"जिस तरह से सासाराम के नगर थानाक्षेत्र के शेरगंज मोहल्ले में मस्जिद के पास बम बनाया जा रहा था. प्रशासन को यह जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए थी कि आखिर बम बनाने का मकसद क्या था? शहर में गृह मंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था और शहर में बम बनाया जा रहा था. आखिर इसकी क्या साजिश थी, इसकी एनआईए जांच होनी चाहिए ताकि हकीकत लोगों के सामने आए"- छेदी पासवान, बीजेपी सांसद, सासाराम

हिंसा के कारण अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द: आपको बताएं कि अमित शाह का 2 अप्रैल को सासाराम और नवादा में कार्यक्रम था. सासाराम में जहां वह सम्राट अशोक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, वहीं नवादा में उनकी जनसभा थी. इसके लिए वह एक अप्रैल की शाम को ही पटना पहुंच गए थे लेकिन उससे पहले ही जिस तरह से सासाराम और नालंदा में हिंसा भड़की, उस वजह से सासाराम दौरे को आखिरी वक्त में रद्द कर दिया गया. हालांकि गृह मंत्री ने नवादा में रैली को संबोधित किया और ऐलान किया कि जल्द ही सासाराम में सम्राट अशोक जयंती पर कार्यक्रम होगा. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि अमित शाह के कार्यक्रम से महागठबंधन डर गया है, इसलिए जानबूझकर सासाराम में माहौल खराब किया गया.

Last Updated :Apr 3, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details