बिहार

bihar

रोहतास: सासाराम में वज्रपात से 3 लोगों की मौत

By

Published : Mar 13, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 12:05 PM IST

सासाराम में वज्रपात से 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि गिजवाही गांव में सुबह के समय मूसलाधार बारिश हो रही थी. इसी क्रम में खेत से काम कर लौट रहे किसान सहित 2 लोगों की मौत हो गई.

Sasaram
Sasaram

रोहतास: जिले में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के साथ गिरे वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सासाराम मुफस्सिल थाना के खनन क्षेत्र गिजवाही गांव में सुबह के समय मूसलाधार बारिश हो रही थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले 3 किसान खेत से काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गिजवाही गांव के रहने वाले किसान राजाराम नागा रजवार के अलावा 2 अन्य व्यक्ति के ऊपर आसमान से ठनका गिर गया. जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद परिवार में मातम
एक ग्रामीण ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रोज अपने खेत से काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और बारिश के साथ ही आसमान से इन तीनों के ऊपर ठनका गिर गया, जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीण ने बताया कि तीनों बेहद गरीब परिवार से आते हैं. अब इनका परिवार चलना भी मुश्किल हो जाएगा.

वज्रपात से 3 लोगों की मौत

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Mar 13, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details