बिहार

bihar

रोहतास में दिनदहाड़े गैस एजेंसी कर्मचारी को गोली मारकर 3 लाख 26 हजार की लूट

By

Published : Jul 27, 2020, 3:30 PM IST

रोहतास में गोली मारकर एक गैस एजेंसी कर्मचारी से लूटपाट की गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

गैस एजेंसी कर्मचारी से लूटपाट
गैस एजेंसी कर्मचारी से लूटपाट

रोहतास: लॉकडाउन के दौरान बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रोहतास के मुफस्सिल थाना का है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 3 लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

मामाला मुफ्फसिल इलाके के लालगंज का है. आनन-फानन में घायल एआरएन गैस एजेंसी के कर्मचारी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि गैस एजेंसी कर्मचारी शिवकुमार अपनी गैस एजेंसी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी. साथ ही 3 लाख 26 हजार रुपये भरा बैग छीन कर भाग गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

मुफस्सिल थाना, सासाराम

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के हंगामा करने पर बदमाश भाग निकले. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के अलावा नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. घायल कर्मचारी से पूछताछ के आधार पर छापामारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details