बिहार

bihar

Road Accident In Purnea: दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था युवक, तेज रफ्तार ने ली जान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 4:43 PM IST

पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बाइक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक गुलाब बाग मंडी में आलू-प्याज का व्यवसाय करता था.

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Purnea News: चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी

दो बाइक की टक्कर के कारण हादसा: मृतक युवक की पहचान प्रीतम कुमार महतो के रूप में हुई है. वह पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी में आलू-प्याज का व्यवसाय करता था. बताया जाता है कि वह बाइक पर सवार होकर पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में प्रीतम की मौत हो गई.

हादसे में प्रीतम की मौके पर ही मौत:हालांकि एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई रजनीश महतो ने बताया कि प्रीतम अपने दोस्त के साथ स्नान के लिए रीगा जा रहा था. रास्ते में दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई.

"फोन से जानकारी मिली कि एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर ही मेरे भाई की मौत हो गई. वह अपने दोस्त के बाइक से जा रहा था. रीगा घाट स्नान के लिए जा रहा था. भाई के दोस्त समेत तीन लोग घायल हुए हैं"-रजनीश कुमार महतो, मृतक प्रीतम का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details