बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: दहेज के लिए महिला की हत्या, ससुराल वाले फरार

पूर्णिया में दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं.

purnea
महिला की हत्या

By

Published : Nov 9, 2020, 6:55 PM IST

पूर्णिया:भवानीपुर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने अपनी बहू को जहर देकर मार डाला. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं. मृतिका के परिजन ने स्थानीय थाने में मृतिका के पति और सास-ससुर को नामजद हत्या का आरोपी बनाया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
परिजनों ने बताया कि मृतिका के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है.

महिला की हत्या

साल 2017 में हुई थी शादी
मृतिका का नाम हिना कुमारी है. जिसकी उम्र 22 बताई जा रही है. उसका मायके पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव है. उसकी शादी साल 2017 में बहुत धूमधाम से की गई थी. वहीं रितिका का 2 वर्ष का बेटा भी है. परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे.

जांच में जुटी पुलिस
दहेज नहीं देने पर बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही थी. आज उसका परिणाम दिख गया. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.




ABOUT THE AUTHOR

...view details