बिहार

bihar

टैक्स में की गई कमी से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत- सुशील मोदी

By

Published : Sep 26, 2019, 6:22 PM IST

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि टैक्स में कमी होने से विदेशों की कंपनी भी भारत में आकर उद्योग लगाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब व्यापार करने वालों के लिए इंडिया एक नया हब बनेगा, क्योंकि अन्य देशों की तरह इंडिया में भी टैक्स स्लैब बिल्कुल कम हो गया है.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

पटना: देश भर में टैक्स में की गई कमी पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे बहुत जल्द ही अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और देश का विकास होगा.

'इंडिया में टैक्स स्लैब कम'
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि टैक्स में कमी होने से विदेशों की कंपनी भी भारत में आकर उद्योग लगाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब व्यापार करने वालों के लिए इंडिया एक नया हब बनेगा, क्योंकि अन्य देशों की तरह इंडिया में भी टैक्स स्लैब बिल्कुल कम हो गया है.

यह है पोल खोल रिपोर्ट: जानिए CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट कहां पास कहां फेल

2 से 7 अक्टूबर के बीच मिलेगा लोन
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश में बैंकों के विलय होने से भी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, लोगों को लोन लेने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को लोन देने के लिए बैंकों को निर्देश दिया है. इसे लेकर राज्य में बैंकों की तरफ से ग्राहक मेला शिविर लगाया जाएगा. साथ ही लोगों को 2 से 7 अक्टूबर के बीच लोन दिया जाएगा.

सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम

अर्थव्यवस्था में होगा सुधार
ग्राहक मेला शिविर के प्रथम चरण में बिहार के 12 जिलों में लोगों को घर बनाने के लिए, छोटे उद्योगों के लिए और व्यापार के लिए बैंक लोन मुहैया कराएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ-साथ केंद्र सरकार आम लोगों की माली हालत में भी सुधार लाने के लिए प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details