बिहार

bihar

पूर्णिया में सड़क हादसाः तेज रफ्तार ने ली बैंककर्मी और किसान की जान

By

Published : Jan 8, 2022, 2:06 PM IST

पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों (Road Accident In Purnea) में 2 लोगों की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर....

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में एक बार फिर तेज रफ्तारने कहर बरपाया है. जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 2 लोगों की जान (Two Dead In Purnea Road Accident) चली गई. पहली घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरोमाइल के पास घटी. यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बैंककर्मी की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) की है. यहां भी एक अज्ञात वाहन के धक्के से किसान की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ेंःई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

पहली घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरोमाइल के पास की है. जहां राजकुमार सिंह नामक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. राजकुमार पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित हरदा बाजार बंधन बैंक में काम करता था. वह किशनगंज जिले का रहने वाला था. शनिवार की सुबह वह बाइक से किशनगंज से पूर्णिया ऑफिस आ रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःजानिए कहां पर ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़े, चालक सुरक्षित

वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क हादसे में मोहम्मद साजिद नामक के युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि रोज की तरह साबिर मॉर्निंग वॉक पर निकला था. कुछ देर के बाद गांव के एक व्यक्ति ने घर में आकर जानकारी दी कि साबिर की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई है. दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details