बिहार

bihar

पूर्णिया: शक्ति मलिक हत्याकांड मामाले में जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

By

Published : Oct 5, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:49 PM IST

पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि आरजेडी नेता के हत्या मामले में सभी बिंदु पर जांच करने के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि शक्ति मलिक के फोन से साफ जाहिर होता है कि राजद के नेता कालू पासवान के भी अररिया जिले के रानीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ना चाह रहा था. वहीं, मृतक शक्ति मलिक के घर पर आ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई है.

purnia
पूर्णियां पुलिस

पूर्णिया:केहाट थाना के अंतर्गत मुर्गी फार्म के पास बीते रविवार बदमाशों ने आरजेडी के पूर्व एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शक्ति मलिक को घर में घूसकर हत्या कर दी. इस वारदात में तीन नकाबपोश बदमाश बताए जा रहे हैं. हत्या के बाद परिजन ने आरजेडी के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप समेत छह लोगों पर संयंत्र रचने का आरोप लगाया है. वहीं, आज फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई है.

पुलिस जांच में जुटी

परिजन ने नेताओं पर लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या मामले में परिजन ने केहाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें परिवार वाले ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अनिल साहू अररिया, राजद नेता कालू पासवान समेत छह लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने जांच में जुट गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस खंगाल रही हैं सीसीटीवी कैमरा

गौर करने वाली बात है कि शक्ति मलिक के घर बगल में एसएसबी का कार्यालय है और पांच सौ मीटर की दूरी पर पूर्णिया का मुख्य थाना केहाट है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि इसके बावजूद घर में घूस कर दिनदहाड़े हत्या कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस मृतक के घर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है.

पुलिस जांच में जुटी

पहुंची फॉरेसिंक टीम

वहीं, इस पूरे मामले में एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि आरजेडी नेता के हत्या मामले में सभी बिंदु पर जांच करने के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि शक्ति मलिक के फोन से साफ जाहिर होता है कि राजद के नेता कालू पासवान के भी अररिया जिले के रानीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ना चाह रहा था. जहां से शक्ति मलिक भी तैयारी में था. वहीं, मृतक शक्ति मलिक के घर पर आ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई है.

Last Updated :Oct 19, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details