बिहार

bihar

Purnea News: दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी, परिजनों का आरोप- लड़की के परिवार ने मांगा था 10 लाख रुपये

By

Published : May 18, 2023, 9:30 AM IST

Updated : May 18, 2023, 10:26 AM IST

पूर्णिया में दुष्कर्म के आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. मरंगा थाना अंतर्गत इलाके में नाबालिग लड़की से प्रेम-प्रसंग में युवक पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया. परिजनों का कहना है कि लड़की के परिवार ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की थी. इसी वजह से उसने ये कदम उठाया है.

पूर्णिया में दुष्कर्म आरोपी युवक ने की खुदकुशी
पूर्णिया में दुष्कर्म आरोपी युवक ने की खुदकुशी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नाबालिग प्रेमिका से रेप आरोपी ने खुदकुशी कर ली (Rape Accused Suicide In Purnea) है. मरंगा थाना क्षेत्र में प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इस घटना को अंजाम देने में नाबालिग लड़की के प्रेमी और उसके दोस्त को भी आरोपी बनाया गया. उसी समय से आरोपी युवक काफी डिप्रेशन में था. इधर, मृतक के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर आरोप लगाया है कि पीड़िता के परिजन इससे बार-बार दस लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Bihar News : युवती के साथ रेप कर किया था मर्डर, दोषी शाहिद को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

रेप के आरोपी ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि 8 मई को पूर्णिया में 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले के आरोपी ने सुसाइड कर लिया. आरोपी के खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग में फंसाने के बाद युवक ने अपने दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार द्वारा पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को सारी घटना की सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई थी.

आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज: स्थानीय थाने में युवक एवं उसके दोस्त पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. आरोपी के परिजन को स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया कि आरोपी को स्थानीय थाने में समर्पण करे. इधर परिजनों का आरोप है कि पीड़िता के परिजन की ओर से 10 लाख रुपये की मांग की गई. उनलोगों ने कहा कि अगर रुपये दोगे, तभी केस वापस होगा.

परिजनों के अनुसार डिप्रेशन में था आरोपी: दुष्कर्म मामले में नाम आने के बाद काफी डिप्रेशन में रहने लगा था. इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने कहा कि यह सही था कि वह उस नाबालिग के साथ बात करता था. लेकिन यह दुष्कर्म की बात झूठ है. झूठे आरोप में फंसाकर फोन कर नाबालिग के घरवाले उनसे 10 लाख की डिमांड भी कर रहे थे. इससे वह काफी परेशान था. उसने दोस्तों और घरवालों से बातचीत बंद कर दी थी. वह कमरे में अकेला रहता था. बुधवार की देर शाम उसने घरवालों को खुद के जहर खाने की बात बताई. आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, तभी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि फर्जी केस में फैजल को नाबालिग के परिजनों की ओर से फंसाया गया है.

Last Updated : May 18, 2023, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details