बिहार

bihar

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : May 12, 2022, 4:12 PM IST

पूर्णियों में जमीन विवाद को लेकर हत्या

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. जिसमें एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या (Man Brutally Beaten to Death In Purnea) कर दी गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में हत्या (Murder in Purnea) का एक मामला सामने आया है. जिसमें मोहम्मद निहाल नाम के एक शख्स की जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Man Killed In Land Dispute) कर दी गई. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदा दीवान टोला की है. बताया जा रहा है कि एक जमीन के टुकड़े पर गांव के दो लोग अपना दावा ठोक रहे थे. ऐसे में मामला सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई. जिसमें मोहम्मद निहाल अपना दावा पेश करने के लिए शामिल हुआ. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद : जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद निहाल केके नगर थाना क्षेत्र के बनभाग गांव का निवासी है. उसकी एक पुश्तैनी जमीन पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदा दीवान टोला में है. जिस पर गांव का एक दूसरा व्यक्ति वर्षों से अपना दावा ठोक रहा है. बीते रात बुधवार को मोहम्मद निहाल के घर एक चुन्नू नाम का व्यक्ति आया और जमीन विवाद सुलझाने की बात कहकर उसे साथ ले गया. जैसे ही दोनों विवादित जमीन के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया.

आठ लोगों पर हत्या का आरोप:धारदार हथियार के हमले से मोहम्द निहाल जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली वे घटनास्थल पर पहुंच गए और उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक का भतीजा मोहम्मद मिस्टर आलम ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज गया था. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की गई है. बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की अनदेखी कर रही है.

यह भी पढ़ें:पटनाः दानापुर में मजदूर की हत्या, दो दिन बाद बेटे ने की शव की पहचान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details