बिहार

bihar

Bihar Politics: 'पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए और 15 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये सरकार'- सुशील मोदी ने की मांग

By

Published : Apr 3, 2023, 8:25 PM IST

पूर्णिया में हवाई अड्डे की मांग को लेकर जनआंदोलन किया जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि जल्द उपलब्ध कराती है तो जल्दी ही राज्य को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक और हवाई अड्डे मिल सकेगा.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

पटना:पूर्णिया हवाई अड्डा बनाने में देरी राज्य सरकार की वजह से हो रही है. यह कहना है भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में उनके प्रश्नों के उत्तर में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जो जानकारी दी, उससे साफ हो जाता है कि पूर्णिया हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन देने में राज्य सरकार हीला-हवाली कर रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि आगर राज्य सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि जल्द उपलब्ध कराती है तो जल्दी ही राज्य को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक और हवाई अड्डे मिल सकता है.

इसे भी पढ़ेंःपूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने उत्तर के बजाय दक्षिण में भूमि अधिग्रहण कर दिया: सुशील मोदी

"केंद्र सरकार की पहल से ही पटना और दरभंगा हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण हुआ. अब पूर्णिया और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार होना है. इसमें अपेक्षित सहयोग करने में राज्य सरकार को तेजी दिखानी चाहिए"- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

कहां फंसा है पेचः सुशील मोदी ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा विस्तार के लिए जमीन देने में देर की गई. जब दी भी तो उत्तर के बजाय ठीक विपरीत दक्षिणी साइड में दी. मोदी ने कहा कि विस्तारित हवाई अड्डे को एनएच से जोड़ने पर राज्य सरकार की सहमति हाल में प्राप्त हुई. अतिरिक्त 15 एकड़ भूमि की मांग के बारे में अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार पूर्णिया हवाई अड्डा विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध करा देने का दावा करते हैं, जबकि यह पूरा सच नहीं है.

जन आंदोलन हो रहाः पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग (Purnea Airport) को लेकर जन आंदोलन हो रहा है. यह मांग सीमांचल से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुकी है. पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर काफी लोगों ने शहरी क्षेत्रों में प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोग पूरी तरह से इस मुद्दे पर एकजुट होकर लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 23 फरवरी को एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के बैनर तले हजारों बुद्धिजीवियों, महिलाओं, युवाओं, चिकित्सकों, व्यापारियों, स्थानीय नेताओं ,अधिवक्ताओं ने मिलकर आम लोगों के साथ पैदल मार्च किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details