बिहार

bihar

Purnea Road Accident: सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, ऑटो में रखी मछलियों को लोगों ने लूटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 7:15 PM IST

पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. मछली से भरे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में मछली व्यवसायी की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के बारसोनी के पास की है. बंगाल से ऑटो में मछली भरकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में मछली व्यवसायी की मौत
पूर्णिया में मछली व्यवसायी की मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के बारसोनी के पास की है. मृतक बंगाल से ऑटो में भरकर मछली लेकर पूर्णिया जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मछली व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं ऑटो में रखे मछलियों को स्थानीय लोगों ने लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea Road Accident: मछली बेचकर बाइक से घर जा रहे दो युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

पूर्णिया में मछली व्यवसायी की मौत:मृतक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद करीम के रूप में हुई है. मृतक के परिजन को घटना की जानकारी प्रशासन के द्वारा मिली. परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां मृत अवस्था में करीम को देखकर रो-रोकर उनका बुरा हाल था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक करीम के बड़े भाई मोहम्मद अब्दुल रहीम ने बताया कि करीम पश्चिम बंगाल से मछली लाकर पूर्णिया बाजार में बेचता था. वह ऑटो से मछली लेकर पूर्णिया आ रहा था.

"सड़क हादसे में मेरे छोटे भाई की मौत हो गई. वह बंगाल से मछली लेकर पूर्णिया जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. भाई मोहम्मद करीम के ऑटो पर रखे मछलियों को भी स्थानीय लोगों ने लूट लिया." -मोहम्मद अब्दुल रहीम, मृतक का भाई

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर: बताया जाता है कि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के बारसोई टोल टैक्स के समीप पीछे से ट्रक ओवरटेक करते हुए मछली लदा ऑटो में टक्कर मार दी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच करीम को उठाकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहम्मद करीम के पॉकेट से मिले आधार कार्ड पर लिखे पते एवं मोबाइल फोन नंबर से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई.

Last Updated : Sep 18, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details