बिहार

bihar

दोस्त की बीवी के साथ दोस्ती करना युवक को पड़ा महंगा, दोस्त ने चाकू से किया जानलेवा हमला

By

Published : May 1, 2022, 6:14 PM IST

पूर्णिया में जानलेवा हमला (Deadly attack in Purnea) करने का मामला सामने आया है. दरअसल, शख्स को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में जानलेवा हमला
पूर्णिया में जानलेवा हमला

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में दोस्त ने दोस्त पर जानलेवा हमला किया है. दरअसल, जिले के सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय और गोलू की अच्छी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे के घर आया जाया करते थे. बताया जा रहा है कि अजय को शक था कि गोलू का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. जिसके बाद अजय ने गोलू को एक जगह मिलने के लिए बुलाया और उस पर चाकू से जानलेवा हमला (Deadly attack on suspicion of illegal relationship in Purnea) कर दिया.

ये भी पढ़ें-पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध.. तो पति ने धारदार हथियार से काटकर की हत्या


अवैध संबंध के शक में जानलेवा हमला: दरअसल, पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र में अजय और गोलू की बरसों पुरानी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. अजय की पत्नी के साथ गोलू का अवैध संबंध बताया जाता है. अजय की पत्नी और गोलू की नजदीकिया अजय को नागवार गुजरी और उसने गोलू को एक सुनसान जगह पर बुलाया और उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. चाकू गोलू के हाथ पर लगा. अपनी जान बचाने के लिए गोलू ने जब अजय को धक्का दिया तो अजय लगभग 20 फीट नीचे जा गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया.

घायल गोलू का अवैध संबंध से इंकार: वहीं, घायल गोलू का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. गोलू ने बताया कि अजय ने उससे 40 हजार रुपए कर्ज के रूप में लिया था. वहीं, अजय की पत्नी से अवैध संबंध के बारे में वह बताता है कि 3 माह पहले उससे दोस्ती हुई थी और उसका उसकी पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं है. अजय ने पैसे वापस देने की बात कहकर गोलू को बुलाया था और इस घटना को अंजाम दे दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details