बिहार

bihar

Purnea News: घर में विवाद हुआ तो युवक ने नदी में लगाई छलांग, परिजन बोले- 'स्नान करने के दौरान डूबने से हुई मौत'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 7:53 PM IST

घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद युवक ने सौरा नदी में छलांग लगा दी.स्थानीय थाने की पुलिस एसडीआरएफ के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने बताया कि नदी में स्नान करने के दौरान युवक की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में युवक की नदी में डूबने से मौत
पूर्णिया में युवक की नदी में डूबने से मौत

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया से युवक के खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां एक युवक सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पुल से सौरा नदी में छलांग लगा कर जान दे दी. बताया जाता है कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पहुंच एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव नदी से बरामद किया.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: नदी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग

"सौरभ को तैरना नहीं आता था. वह नदी में स्नान करने के लिए गया था. पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. स्नान करने के दौरान सौरभ की डूबने से मौत हुई है या फिर मामला कुछ और है."-अखिलेश विश्वास, मृतक के पिता

पूर्णिया में युवक ने की खुदकुशी : मृतक की पहचान 18 वर्षीय सौरव के रूप में हुई है. युवक सदर थाना क्षेत्र के रामबाग का रहने वाला है.घटना के संबंध में मृतक के पिता अखिलेश विश्वास ने बताया कि सौरभ नदी में स्नान करने के लिए गया था. उसे तैरना नहीं आता था. जिस वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सौरभ कल शाम से ही अपने घर से निकला हुआ था. परिजन उसकी काफी खोजबीन की है. किसी व्यक्ति ने बताया कि वह सौरा नदी में छलांग लगाई है,

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के कारण सौरव ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. वहीं पुलिस सौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

"पारिवारिक विवाद एवं मानसिक तनाव के कारण सौरव ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस सौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है."- पुष्कर कुमार,आरक्षी उपाधीक्षक, पूर्णिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details