बिहार

bihar

Purnea Crime : पूर्णिया में बंद कमरे में महिला सिपाही का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 12:38 PM IST

पूर्णिया में एक महिला सिपाही का शव खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित उसके किराए के मकान से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

महिला सिपाही का शव बरामद
महिला सिपाही का शव बरामद

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है. यहां बंद कमरे में एक महिला सिपाही का शव बरामद हुआ है. मृत सिपाही ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल थी और किराए के मकान में रहती थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला की है.

ये भी पढ़ें- Purnea News: मधेपुरा के युवक ने पूर्णिया में किया सुसाइड, कमरे से मिला शव

महिला सिपाही का शव बरामद: मृतक की पहचान यातायात कांस्टेबल ऋतु राय के रूप में की गई है. जिस मकान में यह घटना हुई है, वह मकान माधुरी सिंहा नामक रिटायर्ड शिक्षका का है. बताया जाता है कि ऋतु को नौकरी उसकी पति की मौत के बाद अनुकंपा पर मिली थी और वह पूर्णिया में पिछले 3 वर्षों से रह रही थी. ऋतु कटिहार जिला के मिर्चाईबारी की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पूर्णिया पहुंचे. वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्तल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले ली है.

"ऋतु पूर्णिया यातायात डीएसपी के कार्यालय में पदस्थापित थी. 17 अगस्त के बाद से ऑफिस नहीं गई थी. यातायात डीएसपी अभी अवकाश पर हैं. यातायात में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल पिछले तीन दिनों से ऋतु से संपर्क साधना चाह रही थी, मगर जब उसका संपर्क नहीं हुआ तो ऋतु से मिलने के लिए वह उसके घर पहुंची, जहां वो रहती थी. जब वह ऊपर पहुंची तो रूम के अंदर से बदबू आ रही थी. वह वापस के हॉट थाना पहुंची और इस बात की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ ऋतु के आवास पर पहुंचे और अंदर से बंद दरवाजे को खोला को देखा ऋतु आत्महत्या कर चुकी थी."- अनिल सिंह, के हाट थाना प्रभारी

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: के हाट थाना प्रभारी ने बताया किअनुमान लगाया जा रहा है कि तीन से चार दिन पूर्व इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना की जानकारी ऋतू के परिजन को कटिहार में दी गई. परिजन भी पूर्णिया पहुंचे. परिजन से पूछने पर वे लोग कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस रितु केशव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. ऋतु ने खुदकुशी क्यों की या मामला फिर कुछ और है. यह पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा.

"ऋतु अच्छे स्वभाव की थी और कामकाज में कर्मठ थी. कई दिन से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. सहयोगी जब यहां आए तो घटना का पता चला. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा होगा."- कृष्ण कुमार, डीएसपी, पुलिस लाइन

Last Updated :Aug 23, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details