बिहार

bihar

Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 10:46 PM IST

अपराधियों ने पूर्णिया में मवेशी व्यवसायी को गोली मारी है. बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसको गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उधर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पूर्णिया में मवेशी व्यवसायी को गोली मारी
पूर्णिया में मवेशी व्यवसायी को गोली मारी

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में गोलीबारीकी घटना सामने आई है. जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा मोड़ के पास अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूटपाट की है. वहीं घटना का विरोध करने पर उसे गोली मार दी. धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Saharsa Loot: फाइनेंस प्रबंधक से 27 लाख की लूट, दो चौकीदार के साथ रुपये जमा करने जा रहे थे बैंक

लूटपाट के दौरान मारी गोली: घायल मवेशी व्यवसायी की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताते हुए उसने कहा कि वे लोग सात व्यवसायी बनमनखी बाजार से मवेशी बेचकर लौट रहे थे. अचानक ढोकवा मोड़ के पास अपाची पर सवार दो अपराधी पीछे से आए और गाड़ी रोकने का इशारा किया. जब उन लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी तो अपराधियों ने तीन-चार राउंड गोली चला दी. जिसमें एक व्यापारी के हाथ और एक गोली सिर में गोली लगी है.

गंभीर हालत में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर: मवेशी व्यवसायी से 2 लाख रुपये लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं साथी व्यापारियों ने उसे धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया मेडकिल कॉलेज रेफर कर दिया है. इलाज करने वाले डॉक्टर बागेश्वर ने बताया कि इलाज कराने आए व्यक्ति को दो गोली लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

क्या बोले धमदाहा एसडीपीओ?:उधर, सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस और धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि 2 लाख रुपये लूटने की बात सामने आई है. घटना की जांच की जा रही है. दोषी जल्द पकड़े जाएंगे.

"2 लाख रुपये लूटने की बात सामने आई है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल दोनों अपराधी फरार है. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे लोग सात व्यवसायी बनमनखी बाजार से मवेशी बेचकर लौट रहे थे, तभी अचानक ढोकवा मोड़ के पास अपाची पर सवार दो अपराधी पीछे से आए और गाड़ी रोकने का इशारा किया. जब उन लोगों ने गाड़ी नहीं रोका तो अपराधी ने तीन-चार राउंड गोली चला दी"- रमेश कुमार, एसडीपीओ, धमदाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details