बिहार

bihar

Murder In Purnea: महज 1 गज जमीन के लिए शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बांस की टाटी लगाने को लेकर हुआ विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 10:55 PM IST

पूर्णिया में हत्या हुई है. कसबा थाना क्षेत्र के संथाल टोला में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने 38 वर्षीय शख्स को पीट पीटकर मार डाला. घटना मोहनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के संथाल टोला की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर हत्या
पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर हत्या

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवादको लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. एक गज जमीन के लिए पड़ोसी ने लाठी-डंडे और खंती से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के संथाल टोला की है. जहां महज 1 गज जमीन के विवाद में शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान संजय उरांव के रूप में हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मामले जांच में जुट गई है.

पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर हत्या:बताया जाता है कि संथाल टोल बेतौना निवासी मुकुंद देव साह और उनके बेटे धर्मनाथ साह दोनों मिलकर बांस की टाटी लगा रहा था. इसी बीच 38 वर्षीय संजय उरांव ने बांस की टाटी लगाने से मना किया. इसके बाद मुकुंददेव साह और उनकी पत्नी ने मिलकर लाठी डंडों और खंती के बेट से संजय उरांव पर हमला कर दिया.जिससे उनकी मौत हो गई.

"मुकुंददेव साह और उनके पत्नी ने के द्वारा लाठी-डंडे और खंती से जानलेवा हमला किया गया था. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद चल रहा है. जमीन पर दोनों जबरदस्ती बांस से घेर रहे थे. जब मना किया तो लाठी और डंडे से हमला करते हुए मारपीट करने लगे."-रुणिया देवी, मृतक की पत्नी

"मृतक की पत्नी के फर्ज बयान के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है."- अमित कुमार, कसबा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:

Purnea Crime: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप

Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details