बिहार

bihar

Purnea News: पूर्णिया के अंचलाधिकारी हटाये गए, अनियमितता और लापरवाही का आरोप

By

Published : Jan 18, 2023, 9:10 PM IST

पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी जयंत गौतम को उनके पद से हटा दिया गया है. 29 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान वह आरोपों से घिरे रहे. इनके ऊपर अनियमितता और लापरवाही के कई सारे आरोप लगाए गए थे. डीएम ने निरीक्षण (DM inspected circle office in Purnea) के बाद बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई. इसके बाद इनपर प्रपत्र 'क' गठित किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में डीएम ने अनियमितता एवं प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी जयंत गौतम पर प्रपत्र (क) गठित (Circle officer suspended in Purnea) करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. इनकी जगह राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार को प्रभार दिया गया है. बताते चलें कि पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत गौतम के खिलाफ कई तरह के बड़े गम्भीर आरोप लगाए गए थे. इनके 29 महीने के कार्यकाल में सैकड़ों शिकायतें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को की गई थी, लेकिन कहीं से कोई कारवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नो पार्किंग में लगी गाड़ियों पर लगा फाइन

तीन घंटे तक डीएम ने किया था अंचल कार्यालय का निरीक्षण: बीते दिनों जिलापदाधिकारी पूर्णिया सुहर्ष भगत ने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिलापदाधिकारी के पहुंचते ही पूरे कार्यालय में सन्नाटा छा गया. जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने पूरे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उसके बाद अंचलाधिकारी के केबिन में तकरीबन तीन घण्टे बैठकर सीओ जयंत गौतम के खिलाफ तकरीबन गहन जांच की. उन्होंने 22 अलग-अलग बिंदुओं की जांच की. जांच के दौरान अंचल कार्यालय में व्यापक पैमाने पर उन्हें अनियमितता मिली.

जांच के क्रम में मिली व्यापक पैमाने पर अनियमितताःनिरीक्षण में एडीएम केडी प्रौज्जवल, एसडीएम राकेश रमण भी जिलापदाधिकारी के साथ मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में व्यापक पैमाने पर अनियमितता और प्रशासनिक लापरवाही मिली थी. इसी के मद्देनजर यह जानकारी भी मिली कि यहां जनता को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने बताया कि डीएम सुहर्ष भगत के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सभी बिचौलिए एवं भू-माफियाओं के पसीने छूटने शुरू हो गए थे. जब तक निरीक्षण की कार्यवाही चली तब तक अंचल कार्यालय के कर्मियों ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details