बिहार

bihar

पूर्णिया: यात्री बस में लगी भीषण आग, कई लोगों के मरने की आशंका

By

Published : Aug 5, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 7:34 AM IST

बस का नाम न्याय रथ बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई.

चलती बस में लगी आग

पूर्णियाः रविवार देर रात 3 बजे के करीब मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों ने बताया कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 20 लोग ही निकल पाए होंगे. बाकी सभी जलती बस में ही फंस गए. हालांकि अभी तक सिर्फ एक महिला के मरने की पुष्टि की गई है.

हादसा पूर्णिया बस स्टैंड के पास हुआ. घटना के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

चलती बस में लगी आग

बस का नाम न्याय रथ बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे बस में फैल गई. स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिले के एसपी ने फिलहाल एक मौत की पुष्टि की है. एसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए है और हादसे की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ एक महिला का शव मिला है. अंदर देखने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर कितने लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं.

Intro:ANCHOR--- पुर्णिया , बस स्टैंड के पास मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही न्याय रथ नामक बस के डिवाइस से टकराने के बाद आग लग गई । चश्मदीद की माने तो लगभग 45 से 50 की संख्या मे सवार थे यात्री । 12 से 15 सवारी को किसी तरह स्थानीय ने जान बचाई । लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री के मरने की बात बताई जा रही है ।


Body:VO--घटना की जानकारी देते हुए बस सवार और चश्मदीद ने बताया कि वे सभी मुजफ्फरपुर से सिल्लीगुड़ी जा रही थी । घटना 3 बजे सुबह की है । लगभग सभी यात्री सोए हुए थे । बस स्टैंड के समीप डिवाइडर बनी हुई है उसी पर बस टकराते हुए चढ़ गई और डीजल टँकी में आग लग गई । आग लगते ही लोग किसी तरह जान बचाने की कोशिश करने लगे । बस पूरी तरह पैक रहने की वजह से निकल नही सक रहे थे । स्थानीय लोग आवाज शुन घटनास्थल पर पहुँच बस का शीशा तोड़ लगभग 12 से 14 लोग को निकाल सके । लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग की जलने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है । घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ साथ अग्नि शामक की टीम घटनास्थल पर पहुची । आग की लपट इतनी तेज थी जिसे आप साफ तौर से देख सकते है । घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । अस्पताल में भी घायलों की चीख गूंजती दिखी ।

BYTE TO BYTE--बस यात्री और चश्मदीद


Conclusion:पूर्णिया की अभी तक कि डब्से बड़ी घटना बताई जा रही है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT
PURNIA

स्कुलीसिव वीडियो
Last Updated :Aug 5, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details