बिहार

bihar

पारिवारिक विवाद के कारण BPSC मेंस नहीं निकाल पाने से डिप्रेशन में था युवक, SSP ऑफिस के सामने की सुसाइड की कोशिश

By

Published : Oct 29, 2021, 7:44 PM IST

आत्महत्या

पटना में एसएसपी ऑफिस परिसर के बाहर एक सिविल इंजीनियर ने खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आखिर युवक के सुसाइड करने की वजह क्या थी. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

पटनाःपरिवारिक कलह (Family Dispute) से परेशानराजधानी में एसएसपी ऑफिस परिसर के बाहर एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की. घटना के बाद गांधी मैदान थाना प्रभारी एसएसपी कार्यालय के बाहर अचेत अवस्था में पड़े युवक प्रकाश कुमार को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक के परिजनों ने बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है लेकिन चाचा से चल रहे झगड़े के कारण काफी डिप्रेशन में था.

ये भी पढ़ेंःपटना में छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेता, हालत गंभीर

मामले की जानकारी मिलते ही प्रकाश के माता-पिता और बड़े भाई पीएमसीएच पहुंचे. प्रकाश के बड़े भाई निशांत ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद के कारण उसके भाई ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है. करीब 10 वर्षों से उसके चाचा जिनका नाम विनोद कुमार है, वो उसके पिता की इंदिरा नगर इलाके में लिए 2 कट्ठा जमीन पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. परिवार के लाख मना करने पर भी वो उनके पिता द्वारा ली गई जमीन पर ही अपना घर बना चुके हैं.

देखें वीडियो

इसको लेकर प्रकाश के पिता ने पटना सिविल कोर्ट में एक परिवाद भी दायर कर रखा है. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर प्रकाश काफी डिप्रेश में रहता था. अस्पताल पहुंचे प्रकाश के भाई निशांत ने बताया कि हाल के दिनों में प्रकाश पारिवारिक विवाद के कारण ही बीपीएससी का मेंस नहीं निकाल पाया था.

इसे भी पढ़ें-धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, फिर शव को नदी किनारे फेंका

इसी बीच शुक्रवार को बिना परिवार को बताए घर में रखे कीटनाशक की दवा लेकर सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां अपना आवेदन जमा कर एसएससी कार्यालय परिसर के बाहर ही कीटनाशक खा लिया. फिलहाल पटना के पीएमसीएच के टाटा वार्ड में प्रकाश का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details