बिहार

bihar

'उपेंद्र कुशवाहा RJD अध्यक्ष नहीं कि सुधाकर सिंह पर एक्शन होगा', बोले- नवल किशोर यादव

By

Published : Jan 8, 2023, 2:37 PM IST

पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान के बाद जिस तरह से जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खरमास बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी अध्यक्ष नहीं हैं कि सुधाकर सिंह पर एक्शन होगा. Naval Kishore Yadav taunted Upendra Kushwaha

बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव
बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव

बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव

पटना:बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव (BJP Legislative Councilor Naval Kishore Yadav) ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह का बयान दे रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हो गए हैं क्या जो, उनके कहने से ही राजद के लोग काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ने जो बयान दिया है, वही सच है. यही बात राजद के लोग नीतीश कुमार से अलग थे तो कहते थे यहां तक कि लालू यादव ने भी कई बार कहा कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है. अगर सुधाकर सिंह यही बात कह रहे हैं, तो उसमें गलती कहां है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव की मांग- 'शराबबंदी में खर्च किए गए राशि का जवाब दे सरकार'

बीजेपी एमएलसी का उपेंद्र कुशवाहा पर हमला: नवल किशोर यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पहले क्या नीतीश के बारे में कहते थे और किस तरह का पोस्टर लगाते थे, किस तरह से नीतीश कुमार पर बयान देते थे, वह दिन भूल गए और आज अगर कोई कुछ बोल रहा है तो तरह-तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड में रहकर जनता दल यूनाइटेड को कमजोर करने का काम कर रहे हैं, वह पहले भी जिसके साथ रहे हैं, उनका इतिहास वैसा ही रहा है आज नीतीश कुमार के साथ हैं.

"नीतीश कुमार किस तरह से कमजोर हो यही काम वह हमेशा करते रहते हैं. इस बार राजद और जदयू में जिस तरह से ठनी है और उसके बीच में हैं स्पष्ट है कि वह फिर से अपने मिशन पर लग गए हैं और इस बार नीतीश कुमार को कमजोर करने पर लगे हैं."- नवल किशोर यादव, बीजेपी एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details