बिहार

bihar

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में हम बड़े अंतर से जीतेंगे, BJP के पास कोई मुद्दा नहीं: JDU

By

Published : Dec 4, 2022, 8:11 PM IST

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kudhani assembly by-election) हम बड़े अंतर से जीतेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी की जनता जानती है कि यह महज एक सीट का चुनाव नहीं बल्कि भाजपा मुक्त बिहार और भाजपा मुक्त देश का स्पष्ट संकेत देने वाला चुनाव है. पढ़ें पूरी खबर..

उमेश सिंह कुशवाहा
उमेश सिंह कुशवाहा

पटना :जदयू के प्रदेशअध्यक्ष उमेश सिंह (JDU state president Umesh Singh Kushwaha) कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव हम बड़े अंतर से जीतेंगे. महागठबंधन की चट्टानी एकता, सभी नेताओं द्वारा किये गए प्रचार एवं वहां के लोगों से मिल रहे अपार समर्थन से कुढ़नी में हमारे प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की जीत को सुनिश्चित देख भाजपा के खेमे में बेचैनी और हताशा साफ दिख रही है.

ये भी पढ़ें : गठबंधन बदलने के बाद कुढ़नी में JDU और BJP पहली बार आमने-सामने, जानिये-मतदान से पहले की हलचल

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है:उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी की जनता जानती है कि यह महज एक सीट का चुनाव नहीं बल्कि भाजपा मुक्त बिहार और भाजपा मुक्त देश का स्पष्ट संकेत देने वाला चुनाव है. कुढ़नी का परिणाम 2024 और 2025 में जो होने वाला है उसकी एक झलक होगी. भाजपा के पास कोई मुद्दा है ही नहीं. उनका शीर्ष नेतृत्व जुमलेबाजी से काम चला रहा है. प्रदेश भाजपा के नेताओं की बात ही क्या करनी, उन्हें तो महागठबंधन के विरुद्ध आए दिन अनर्गल टिप्पणी मात्र करनी है और तथ्यहीन बात कर बिहार की जनता को दिग्भ्रमित करना है. क्योंकि उनके पास विकास का कोई एजेंडा है ही नहीं.

भाजपा आरक्षण विरोधी है: उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार के समावेशी विकास और सामाजिक सद्भाव के प्रति समर्पित हैं. यहां भाजपा की फूट डालो और राज करो की नीति चलने वाला नहीं. महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा पहले भी कुढ़नी का प्रतिनिधित्व कर यहां के लोगों के सुख-दुख में शामिल रह चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, नगर निकाय चुनाव में भाजपा शुरू से यह षडयंत्र कर रही है कि अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ न मिले.

ये भी पढ़ें : JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ललन सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय

भाजपा नौकरी को समाप्त करने में लगी है :उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था जैसी कई गंभीर समस्याआओं से ग्रस्त है पर भाजपा का प्रयास है कि उन पर चर्चा न हो, क्योंकि इन मुद्दों का उनके पास कोई जवाब नहीं है. भाजपा रोजगार दे नहीं रहे बल्कि नौकरी को समाप्त करने में लगे हैं. रेलवे प्लेटफार्म, हवाई अड्डे और नेशनल हाईवे का निजीकरण कर रहे हैं. भाजपा देश में सिर्फ जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details