बिहार

bihar

ATM में घुसा पानी, पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं पटनावासी

By

Published : Oct 2, 2019, 3:19 PM IST

​​​​​​​लोग बिना खाने और पैसे के और भी ज्यादा परेशान होने लगे हैं. ये हाल एक या दो एटीएम का नहीं ब्लकि कई एटीएम का है. चाहे वो मुसल्लहपुर हो या नाला रोड सभी एटीएम का यही हाल है. त्योहार का समय है लेकिन लोगों के घर में अनाज और पूजा के सामानों की कमी है.

पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं पटनावासी

पटना: राजधानी में आफत की बारिश से हर तबका परेशान है. इस बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं खाने के लिए घर में कुछ नहीं है तो कहीं पैसे नहीं है. आलम यह है कि पैसे एटीएम में तो हैं लेकिन उसमें पानी लग जाने से मशीने काम नहीं कर रही और लोग पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.

एटीएम में घुसा पानी

एटीएम में घुसा पानी लोगों को हो रही है परेशानी
लगातार हुई बारिश से पटना के लोग परेशान तो थे लेकिन उनके पास खाने को घर में सामाग्री थोड़ी बहुत थी. लेकिन अब पैसे खत्म हो जाने के कारण वो जरुरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. लोग पैसे निकालने एटीएम जा रहे हैं लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. राजेंद्र नगर कॉलोनी का हाल यह है कि यहां के एटीएम में भी पानी घुस गया है.

बारिश ने पैसे के लिए भी मोहताज किया

पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं पटनावासी
लोग बिना खाने और पैसे के और भी ज्यादा परेशान होने लगे हैं. ये हाल एक या दो एटीएम का नहीं ब्लकि कई एटीएम का है. चाहे वो मुसल्लहपुर हो या नाला रोड सभी एटीएम का यही हाल है. त्योहार का समय है लेकिन लोगों के घर में अनाज और पूजा के सामानों की कमी है.

Intro:एटीएम हुआ पानी पानी,
शहर के कई एटीएम हुए जलमग्न

नोट:-विजूअल अलग से गयी है


Body:राजधानी पटना में आफत की बारिश से हर तबका परेशान है, वही जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है ,ऐसे में राजधानी पटना के शहर के कई हिस्सों के एटीएम भारी जलजमाव से जलमग्न हो चुके हैं
जिस कारण अब लोग एक-एक रुपये के लिए तरस रहे हैं, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों के लगे एटीएम जलमग्न हो चुके हैं, राजधानी के राजेंद्रनगर,मुसल्लहपुर, नाला रोड समेत कई इलाके के एटीएम जलमग्न हो चुके है,या यू कहे एटीएम में कैश कम पानी ज्यादा हो गया है
एटीएम पानी पानी हो चुका है, जिसको लेकर लोग परेशान हो रहे हैं वही दुर्गा पूजा को लेकर शहर में कैश की किल्लत हो गयी है


Conclusion:राजेंद्र नगर में पूरी तरह से जलमग्न होने पर एटीएम पानी पानी हो चुका है जिसमें कैश कम पानी ज्यादा देखने को मिल रही है और लोग एक एक रुपये के लिए तरस रहे हैं


बाईट:-राजेश,राजेंद्र नगर,पिडीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details