बिहार

bihar

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जाएंगे कुढ़नी, जताएंगे मतदाताओं का आभार

By

Published : Dec 9, 2022, 10:53 PM IST

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी कुढ़नी की जनता का अभार जताएंगे. इसके लिए वो शनिवार को कुढ़नी जाएंगे और वहां लोगों के बीच लड्डू का वितरण (Mukesh Sahni will distribute laddoo in Kurhani) करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जाएंगे कुढ़नी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जाएंगे कुढ़नी

पटना:बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी कुढ़नी की जनता के इस प्यार के लिए शनिवार को मतदाताओं का आभार जताने (VIP chief Mukesh Sahni express gratitude) कुढ़नी जाएंगे. इस क्रम में वे बाबा केवल महाराज मंदिर भी जाएंगे और पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे.

ये भी पढ़ेंःकुढ़नी उपचुनाव में हार भी वीआईपी की जीत है : मुकेश सहनी



कुढ़नी के परिणाम से वीआईपी कार्यकर्ताओं में उत्साहः वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में भले ही हमारी हार हुई हो, लेकिन हमारे कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी ही संघर्ष के लिए बनी है और आगे भी संघर्ष करेगी. उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. उन्होंने कहा कुढ़नी उपचुनाव में वीआईपी तीसरे नंबर पर रहते हुए करीब 10 हजार मत हासिल किए हैं.

लोगों के बीच बंटेगा लड्डूः देव ज्योति ने कहा कि शनिवार को पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुढ़नी जाएंगे. वह पहले बाबा केवल महाराज मंदिर जाएंगे. वहां पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे इस चुनाव में जनता के मिले आशीर्वाद के लिए आभार जताने जनता से मिलेंगे. उन्होंने कहा इस दौरान वीआईपी कार्यकर्ता लोगों के बीच लड्डू बांटकर जश्न मनाएंगे.

तीसरी बार जीत दर्ज के लिए लड़ना चाहिए :वीआईपी की हार को भी अपनी जीत बताते हुए सहनी ने कहा कि कांशीराम कहा करते थे कि पहली बार चुनाव समझने के लिए, दूसरी बार हराने के लिए और तीसरी बार जीत दर्ज के लिए लड़ना चाहिए. यह बहुत बड़ी बात है कि मेरी अपील पर निषाद समाज का वोट सवर्ण समाज से उतारे गए प्रत्याशी को मिला. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 1990 के बाद लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद मेरे अपील पर किसी समाज का वोट ट्रांसफर हुआ है.

"कुढ़नी उपचुनाव में भले ही हमारी हार हुई हो, लेकिन हमारे कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं हैं. शनिवार को पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कुढ़नी जाएंगे. वह पहले बाबा केवल महाराज मंदिर जाएंगे. वहां पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे इस चुनाव में जनता के मिले आशीर्वाद के लिए आभार जताने जनता से मिलेंगे"- देव ज्योति, प्रवक्ता, वीआईपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details