बिहार

bihar

लखीसराय गोलीकांड पर भड़के विजय सिन्हा, बोले- 'बिहार में चल रहा है सत्तापोषित नरसंहार'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 2:07 PM IST

Lakhisarai Firing Case:लखीसराय गोलीकांड मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए महागठबंधन सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तापोषित नरसंहार चल रहा है. प्रशासन अपराधियों को बचाने का खेल खेल रहे हैं.

लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा का हमला
लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा का हमला

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

पटना:सोमवार को लखीसराय में एक सनकी युवक ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मार दी जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. लखीसराय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है.

लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा:विजय सिन्हा ने कहा कि प्रशासनिक अराजकता के कारण पूरी तरह से लखीसराय में गुंडाराज स्थापित हो गया है. छठ महापर्व को लेकर इतने सुरक्षा के बीच एक ही परिवार के 06 लोगों को दिन दहाड़े गोली मार दी गई और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने का खेल चल रहा है.

"इस अपराध में दारू और बालू माफिया गैंग के लोग हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. स्थानीय प्रशासन सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने में लगी है. मामला को भटकाने में लगी है. यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हत्या नहीं जातीय नरसंहार है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ईटीवी भारत GFX

सीबीआई जांच की मांग:विजय सिन्हा ने आगे कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार आई है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हेरफेर होता है. गलत रिपोर्ट आती है.थाना प्रभारी अपराधियों के समर्थन में खुलकर खड़े रहते हैं. सरकार इसकी उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराए.

जदयू का पलटवार:विजय सिन्हा के हमले पर जदयू ने पलटवार किया है. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारी सरकार दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी. लेकिन ऐसी घटना पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. मणिपुर में उन्हें राक्षस राज और दानव राज दिखेगा.

लखीसराय में 6 लोगों को मारी गई गोली:दरअसल पहले से घात लगाकर एक युवक ने एक युवती के परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. फायरिंग में युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

'लखीसराय गोलीकांड मामले में दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई', JDU प्रवक्ता ने BJP को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details