बिहार

bihar

Job Opportunities : LIC में 9394 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

By

Published : Jan 30, 2023, 10:46 AM IST

सरकारी नौकरी (Job Opportunities) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एलआईसी में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 9394 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन के लिए 21 से 30 वर्ष की आयु सीमा तय है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.

एलआईसी में वैकेंसी
एलआईसी में वैकेंसी

पटना:भारतीय जीवन बीमा निगम ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 9394 पदों परवैकेंसी(Vacancy in LIC ) निकाली है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 10 फरवरी 2023 है.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

21 से 30 वर्ष की आयु सीमा: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹750 देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.


लिखित-मेंस और इंटरव्यू के आधार पर चयन: उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड में जाएंगे और इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹51500 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

इससे पहले भी एलआईसी में 300 पदों पर वैकेंसी निकली थी. न्यू एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. चय लिखित और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details